Jagtar Singh Jagga Joins Congress: पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को एक बार फिर झटका लगा है. पंजाब में आम आदमी पार्टी के एक और विधायक ने पार्टी छोड़ दी है. रायकोट से विधायक जगतार ज़ग्गा कांग्रेस में शामिल हुए. नवजोत सिद्धू ने कांग्रेस में शामिल करवाया. पंजाब कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी कि रायकोट से आम आदमी पार्टी के विधायक जगतार सिंह जग्गा ने आज कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली. पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने पार्टी में उनका स्वागत किया. इस मौके पर सांसद मोहम्मद सादिक, विधायक दर्शन सिंह बराड़, कुलबीर सिंह जीरा, सतकर कौर और राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी सहित दूसरे लोग मौजूद थे. 


आप के आधा दर्जन से ज्यादा विधायक बदल चुके हैं पार्टी


आम आदमी पार्टी जहां एक तरफ पंजाब की सत्ता पर काबिज होने की बात कर रही है, वहीं दूसरी तरफ पार्टी के नेता उसका दामन छोड़ रहे हैं. बता दें कि आप के आधा दर्जन से ज़्यादा विधायक पार्टी बदल चुके है. दो हफ़्ते पहले ही भटिंड़ा ग्रामीण से आम आदमी पार्टी की विधायक रूबी कांग्रेस में शामिल हुई थीं. 


बता दें कि जगतार सिंह जग्गा ने पहले ही कांग्रेस में शामिल होने का एलान कर दिया. कुछ दिनों पहले बेहद नाटकीय अंदाज में जगतार सिंह विधानसभा के अंदर ही पाला बदलकर कांग्रेस विधायकों के साथ जाकर बैठ गए. जगतार सिंह ने ऐसा कदम तब उठाया जब विधानसभा में सीएम चरणजीत सिंह चन्नी भाषण दे रहे थे.


Punjab News: फिरोजपुर में हुआ चरणजीत सिंह चन्नी का विरोध, बिना उद्घाटन के वापस लौटे सीएम


Navjot Singh Sidhu ने अपनी सरकार के खिलाफ अनशन करने की धमकी दी, कहा- बेअदबी और नशे को लेकर रिपोर्ट सार्वजनिक करो