Punjab News: पंजाब के तरन तारन जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां खडूर साहिब विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के विधायक मनजिंदर सिंह लालपुरा के करीबी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस के मुताबिक शुक्रवार 1 मार्च) की सुबह तरन तारन की तरफ से तीन लोग स्विफ्ट कार में विधायक के करीबी गुरप्रीत सिंह की कार का पीछा कर रहे थे. इसके बाद गोइंदवाल साहिब के पास रेलवे फाटक बंद होने पर इस घटना को अंजाम दिया. इस हमले में गुरप्रीत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. 


इस मामले को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है और आरोपियों की पहचान की जा रही है. जानकारी के मुताबिक, गुरप्रीत सिंह शुक्रवार की सुबह अपनी कार से सुल्तानपुर लोधी अदालत में तारीख पर जा रहे थे. इस दौरान हमलावर उनका पीछा कर रहे थे और फतेहबाद और गोइंदवाल साहिब के बीच रेलवे क्रॉसिंग के पास हमलावरों ने उन पर गोलियां बरसा दीं और घटनास्थल से फरार हो गए. इस हमले में गुरप्रीत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई.


इसी तरह हुई नफे सिंह राठी की भी हुई थी हत्या
बता दें आप आदमी पार्टी के कार्यकर्ता की हत्या ठीक उसी तरह की गई है, जिस तरह पिछले दिनों इनेलो हरियाणा अध्यक्ष नफे सिंह राठी की हत्या की गई थी. राठी की भी गाड़ी को घेरकर जबरदस्त गोलीबारी हुई थी, जिसमें उनकी जान चली गई थी. इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) की हरियाणा यूनिट के अध्यक्ष राठी और पार्टी कार्यकर्ता जयकिशन की रविवार (25 फरवरी) को हरियाणा के झज्जर के बहादुरगढ़ में अज्ञात हमलावरों ने उनके वाहन पर अंधाधुंध गोलीबारी कर हत्या कर दी थी. इसके बाद ब्रिटेन में रह रहे गैंगस्टर कपिल सांगवान ने राठी की हत्या की जिम्मेदारी ली थी.






ये भी पढ़ें- Farmers Protest: खनौरी बॉर्डर पर हुई किसान की मौत के 7वें दिन हत्या का मामला दर्ज, आज हो सकता है अंतिम संस्कार