PSEB 8th Class Result 2023: पंजाब बोर्ड ने आठवीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. रिजल्ट 28 अप्रैल को जारी किया गया था लेकिन इसे आधिकारिक वेबसाइट पर शनिवार सुबह अपलोड किया गया है. आठवीं कक्षा का रिजल्ट देखने के लिए पीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर चेक कर सकते हैं. पंजाब बोर्ड की तरफ से टॉपर्स के नामों की घोषणा भी कर दी है. मानसा की लवप्रीत कौर ने पूरे राज्य में टॉप किया है. टॉपर छात्राओं के लिए सीएम मान ने पुरस्कार का ऐलान किया है, इन्हें सरकार की तरफ से 51-51 हजार रुपए दिए जाएंगे.
मानसा की लवप्रीत कौर पंजाब में पहले नंबर पर रही है, वही मानसा की ही गुरनकीत कौर दूसरे और लुधियाना की समरप्रीत कौर तीसरे स्थान पर रहीं है. सीएम मान ने इन टॉपर छात्राओं के लिए पुरस्कार का ऐलान करते हुए कहा कि सरकारी स्कूल और सरकार शिक्षा के स्तर को दिन-ब-दिन ऊपर उठाने के लिए प्रतिबद्ध है, शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाना हमारी प्राथमिकता है.
आप ऐसे देख सकते हैं रिजल्ट
• रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले पंजाब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाना होगा.• आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज पर 'Result' लिंक पर क्लिक करना होगा.• जहां आठवीं बोर्ड का रिजल्ट लिखा हुआ है, उसपर क्लिक करना होगा.• इसके बाद अपने रोल नंबर इसमें ड़ालने होंगे, आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.• आप अपने रिजल्ट की ऑनलाइन मार्कशीट की कॉपी प्रिंट आउट कर अपने पास रख सकते है.
98.01 रहा ओवरऑल रिजल्ट
आपको बता दें कि इस साल आठवीं की परीक्षा का आयोजन 5 फरवरी, 2023 से 22 मार्च, 2023 तक किया गया था. इस साल कुल पास प्रतिशत 98.01 रहा है. साल 2022 में पास प्रतिशत 98.25% रहा था. 8वीं बोर्ड की परीक्षा में पास हुए छात्र-छात्राओं की फाइनल मार्कशीट उनके स्कूलों से उपलब्ध होगी.
यह भी पढ़ें: Hemkund Sahib: 20 मई को खुलेंगे श्री हेमकुंड साहिब के कपाट, बर्फ को हटाने में जुटे सेना के जवान