Punjab "Janata Budget": पंजाब में आम आदमी पार्टी ने "जनता बजट" तैयार करने में जनता को शामिल करने का प्रयास अच्छी तरह से चला रखा है. अपने पहले बजट प्रस्तावों में जनता के सुझावों को शामिल करने के लिए सरकार ने जो कदम उठाया है उसमें सभी क्षेत्रों के लोग वित्त मंत्री हरपाल चीमा के लिए कई तरह के सुझाव लेकर आ रहे हैं.
इन सुझावों में राज्य की गिरती अर्थव्यवस्था को कैसे बढ़ाया जाए, इसके सुझावों से लेकर अधिक औद्योगिक निवेश प्राप्त करने से लेकर शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्रों में अधिक खर्च करने और कृषि में विविधता लाने के लिए लोगों का सुझाव आ रहा है. दरअसल नई सरकार ने मार्च के तीसरे सप्ताह में ही कार्यभार संभाला था, इसलिए उन्होंने तीन महीने का लेखाजोखा फिलहाल के लिए जनता के सामने पेश किया है. वहीं राज्य का बजट जनू महीने में पेश किया जाएगा.
राज्य सरकार की ईमेल आईडी बजट सुझावों से भरा हुआ है, यहां तक कि वित्त मंत्री द्वारा आयोजित जनसभाओं में भी भारी भीड़ आ रही है. हालांकि सुझावों की जांच के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय और वित्त विभाग में अधिकारियों की अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं. हर सुझाव पर ध्यान देने के लिए लुधियाना, मंडी गोबिंदगढ़, संगरूर और बठिंडा में आयोजित सार्वजनिक सभाओं में अधिकारी वित्त मंत्री चीमा के साथ रह रहे है.
ये भी पढ़ें-