Punjab News: पंजाब के पटियाला से एक पुलिसवाले की क्रूरता का मामला सामने आया है. पुलिसकर्मी एक बुजुर्ग पर डंडे बरसाता दिखाई दे रहा है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये वीडियो पटियाला रेलवे स्टेशन के सामने फ्लाईओवर के नीचे का बताया जा रहा है. वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि पुलिसकर्मी बुजुर्ग को डंडे से मार रहा है, आसपास के लोग बुजुर्ग को बचाने आए उसके बाद भी पुलिसकर्मी बुजुर्ग को मारता दिखाई दिया.

  


आखिर क्यों बुजुर्ग को मारने लगा पुलिसकर्मी
बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मी बुजुर्ग को सिर्फ इसलिए पिटने लग जाता है. क्योंकि उसने पुलिसकर्मी को अपने पास धूम्रपान करने से मना कर दिया था. जिसको लेकर पुलिसकर्मी गुस्सा हो गया और बुजुर्ग को डंडे से पिटने लगा. आरोपी पुलिसकर्मी का नाम श्यामलाल बताया जा रहा है. जो शहर के अनाज मंडी पुलिस स्टेशन में तैनात है. वहीं बुजुर्ग की पहचान राजगढ़ गांव के बलवीर सिंह के रूप में हुई है. जो अब पटियाला शहर के आनंद नगर बी में रहते हैं.


सुखबीर बादल की भी वायरल वीडियो पर आई प्रतिक्रिया
शिरोमणि अकाली दल के मुखिया सुखबीर सिंह बादल की भी वायरल वीडियो को लेकर प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि पटियाला से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है जिसमें एक पुलिसकर्मी एक सिख बुजुर्ग की सिर्फ इसलिए पिटाई कर रहा है क्योंकि उसने पुलिसकर्मी को अपने पास धूम्रपान करने से रोका था. मैं मांग करता हूं कि इस आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और कड़ी सजा दी जाए ताकि कोई भी वर्दी की आड़ में आम लोगों पर अत्याचार करने की गलती न करे.



पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग
वहीं शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने भी वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- पटियाला से परेशान करने वाला वीडियो सामने आया है जिसमें एक पुलिसकर्मी को एक बुजुर्ग सिख की सिर्फ इसलिए पिटाई करते देखा जा सकता है क्योंकि उसने उसे अपने पास धूम्रपान करने से रोकने के लिए कहा था. मैं ऐसे अपराधी के खिलाफ अनुकरणीय सजा के साथ कड़ी कार्रवाई की मांग करता हूं.


यह भी पढ़ें: Punjab में AAP सुप्रीमो केजरीवाल का बीजेपी पर हमला, बोले- ‘डबल इंजन की सरकार मूर्ख बनाने का जुमला’