Haryana News: दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम के कस्बा सोहना में स्कूल, कॉलेज और इंस्टिट्यूट के बाहर पुलिस तैनात कर दी गई है. सोहना कस्बे में लगातार शरारती युवकों द्वारा छात्रों के साथ छेड़छाड़ की घटनाओं को देखते हुए पुलिस तैनात की गई है. देर रात भी पुलिस सोहना कस्बे के भीड़ भाड़ वाले इलाकों में तैनात रही. 


सोहना कस्बे में मनचलों पर लगाम कसने के लिए पुलिस तैनात
गुरुग्राम के सोहना कस्बे में लड़कियों के स्कूल, कॉलेज और इंस्टिट्यूट की छुट्टी के समय कुछ मोटरसाइकिल सवाल युवक पहुंच जाते और छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करते  है. इन घटनाओं की जानकारी स्थानीय लोगों ने जब पुलिस को इसकी सूचना दी तो पुलिस ने इस पर तुरंत एक्शन लेते हुए लड़कियों के स्कूल,  कॉलेज और इंस्टीट्यूट के बाहर पुलिस तैनात कर दी ताकि कोई भी छात्राओं के साथ छेड़छाड़ ना कर सके और छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने वाले मनचलों को पुलिस पकड़ सके. इसके अलावा भीड़भाड़ वाले इलाकों में भी पुलिस कर्मियों को तैनात कर दिया शुक्रवार को भी पुलिस भीड़भाड़ वालों इलाकों में देर रात मुस्तैद नजर आई. इसके अलावा पुलिस ने अवैध रूप से सड़कों पर अतिक्रमण करने वाले लोगों को भी हटाया ताकि ज्यादा भीड़भाड़ ना हो सके. 


छेड़छाड़ की वारदातों के बाद पुलिस की गई तैनात
पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन ने बताया कि पुलिस को लगातार सूचनाओं मिल रही थी कि कुछ असामाजिक तत्व लड़कियों के स्कूल,  कॉलेज इंस्टीट्यूट के बाहर खड़े हो जाते हैं और लड़कियों के साथ छेड़छाड़ की वारदात को अंजाम देते हैं. इसी के मध्यनजर पुलिस ने लड़कियों के स्कूल, कॉलेज और इंस्टिट्यूट के बाहर पुलिस की तैनाती बढ़ा दी और लगातार प्रतिदिन पुलिस वहां तैनात रहेगी. इसके अलावा कस्बे के भीड़भाड़ वाले इलाके में भी पुलिस की तैनाती कर दी गई है. बाजार में अवैध रूप से किए गए कब्जे को भी पुलिस ने हटवाया है. इसके साथ-साथ पुलिस को जो सूचना मिल रही थी कि कुछ मोटरसाइकिल स्कूटी सवार लड़के बहुत ज्यादा संख्या में घूम रहे हैं पुलिस ने उनकी चेकिंग कर उनके चालान भी काटे हैं. इसी कड़ी के आधार पर पुलिस देर रात भी बाजार में तैनात रही. 


एसीपी खुद मौजूद रहे पुलिस पेट्रोलिंग में शामिल
पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन ने यह भी बताया कि खुद एसीपी प्रियांशु दीवान मौके पर पहुंचे पेट्रोलिंग करते रहे. एसीपी प्रियांशु दीवान ने पुलिस टीम के साथ पूरे कस्बे की पेट्रोलिंग की. इसके साथ-साथ प्रियांशु दीवान ने पुलिस टीम की गैस बढ़ा दी और स्कूल और कॉलेज और लड़कियों के इंस्टीट्यूट के बाहर पुलिस कर्मियों की परमानेंट तैनाती कर दी गई. 


असामाजिक तत्वों से पुलिस करेगी पूछताछ
पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन ने यह भी बताया कि लड़कियों के स्कूल, कॉलेज और इंस्टिट्यूट के बाहर बिना वजह खड़े होने वाले सामाजिक तत्वों और मनचले लड़कों से पुलिस पूछताछ करेगी और उनके चालान भी काटेगी.


यह भी पढ़ें: Punjab: सुखबीर सिंह बादल ने पाकिस्तान के साथ सीमा को फिर से खोलने की उठाई मांग, बोले- ‘हजारों लोगों ने खो दी अपनी..’