Punjab News: पंजाब पुलिस के पूर्व एआईजी राजजीत सिंह लंबे समय से फरार चल रहे है. अब राजजीत सिंह को पनहा देने वाले लोगों पर भी शिकंजा कसने की तैयारी चल रही है. चंडीगढ़ में आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता मलविंदर सिंह कंग ने कहा कि राजजीत सिंह अभी फरार है. उसको शरण देने वाली बहुत सारी ताकते हो सकती है.
कंग ने कहा राजजीत सिंह की ड्रग माफियाओं के साथ बड़े स्तर पर सांठगांठ सामने आ रही है. इस मामले में सरकार द्वारा अब राजजीत सिंह को बक्शा नहीं जाएगा. कंग ने कहा कानून के हाथ लंबे होते है बहुत जल्द राजजीत सिंह और उससे जुड़े और भी राज सामने आएंगे.
राजजीत सिंह का गिरफ्तारी वारंट जारीआपको बता दें कि लंबे समय से फरार तल रहे पूर्व एआईजी राजजीत सिंह को गिरफ्तार करने के लिए कोर्ट ने वारंट भी जारी कर रखा है. लगातार उसकी तलाश में छापेमारी भी की जा रही है. पिछले दिनों राजजीत सिंह की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली, मोहाली और श्रीगंगानगर के ठिकानों पर छापेमारी की गई.
राजजीत सिंह के करीबियों पर भी नजरपुलिस पूर्व एआईजी राजजीत सिंह के करीबियों पर भी लगातार नजर रख रही है. उसके कई करीबियों से पूछताछ भी की गई है. राजस्व विभाग से प्राप्त दस्तावेजों के आधार पर विजिलेंस की टीम भी जांच करने में जुटी हुई है. कुछ दिन पहले राजजीत सिंह के एक बैंक लॉकर के बारे में भी जानकारी मिली थी.
एआईजी राजजीत सिंह को किया जा चुका है बर्खास्तआपको बता दें कि ड्रग तस्करों से सांठगांठ का आरोप लगने के बाद पंजाब सरकार के द्वारा एआईजी राजजीत सिंह को पहले ही बर्खास्त किया जा चुका है. हाईकोर्ट की एक रिपोर्ट में एआईजी राजजीत सिंह का नाम आया था. इसके बाद एआईजी की प्रोपर्टी की जांच के आदेश दिए गए थे. तभी से राजजीत सिंह फरार है.