Haryana News:  हरियाणा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा जल्द हो सकता है. प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को पीएम मोदी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने प्रदेश में बारिश के बाद बनी बाढ़ की स्थिति को लेकर पीएम मोदी को जानकारी दी. वहीं सीएम खट्टर की तरफ से पीएम मोदी को कई परियोजनाओं का उद्घाटन करने का निमंत्रण भी दिया. दिल्ली के हरियाणा भवन में मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम खट्टर ने बताया कि हरियाणा के गुरुग्राम और नूंह जिले में सफारी पार्क और रेवाड़ी में एम्स स्थापित करने की सारी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी है. 

पीएम मोदी को दिया गया निमंत्रणसीएम खट्टर ने बताया कि गुरुग्राम और नूंह जिले में अरावली सफारी पार्क और रेवाड़ी में एम्स का शिलान्यास करने के लिए पीएम मोदी को निमंत्रण दिया गया है. 

अंबाला की स्थिति पर भी बोले सीएम खट्टरमीडिया को जानकारी देते हुए सीएम खट्टर ने बताया कि अंबाला-कोटपुतली राष्ट्रीय राजमार्ग-152 डी जो ग्रीन फील्ड मार्ग को वाहन चालकों के लिए खोल दिया गया है. अंबाला में जलभराव को लेकर सीएम खट्टर ने कहा कि वहां ज्यादा जलभराव इसलिए हुआ कि वहां दोनों तरफ से पानी की मार पड़ी. एक तरफ वहां एसवाईएल नहर का पानी आ गया तो दूसरी तरफ वहां घग्गर नदी और टांगरी नदियों की वजह से जलभराव हुआ. सीएम ने बताया कि इससे वहां 12-13 गांवों पर प्रभाव पड़ा. जिसकी वजह से 25 से 30 हजार लोगों को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया.

राज्य में जल्द होगी चेयरमैनों की नियक्तिसूत्रों की माने तो हरियाणा में जल्द ही चेयरमैनों के पदों पर नियुक्ति की जा सकती है. चुनावों से पहले इन नियुक्तियों को अहम माना जा रहा है. लंबे समय से इंतजार कर रहे कार्यकत्ताओं नेताओं की चेयरमैनों के पदों पर नियुक्ति की जा सकती है. अब देखने वाली बीजेपी और जेजेपी के कितने कार्यकत्ताओं नेताओं को चेयरमैनी मिलती है. 

यह भी पढ़ें: Punjab & Haryana Heavy Rain: हरियाणा-पंजाब में बारिश का कहर, अब तक 15 की मौत, 9 हजार लोगों का रेस्क्यू, बिजली-पानी के लिए त्राहिमाम