PM Modi Security Breach: पंजाब दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर आज बठिंडा के SSP केंद्रीय गृह मंत्रालय को शाम पांच बजे तक जवाब देने वाले हैं. बता दें कि इस मामले में अभी तक पंजाब पुलिस ने करीब डेढ़ सौ अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. ये एफआईआर फिरोजपुर जिले के कुलगढ़ी थाने में दर्ज हुई है.

बठिंडा के SSP आज देंगे जवाब

आपको बता दें कि बठिंडा के SSP  गृह मंत्रालय की तरफ से कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए आज शाम 5 बजे तक जवाब देने के लिए कहा गया है. वहीं ये मामला अब सुप्रीम कोर्ट में भी पहुंचा गया है. लॉयर्स वॉइस नाम की संस्था ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर थी जिस पर सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल केंद्र और राज्य सरकार की जांच कमेटियों को काम रोकने को कहा है.

MHA की टीम ने की थी जांच

वहीं इससे पहले गृह मंत्रालय के अधिकारियों की टीम पंजाब के फिरोजपुर में घटनास्थल पर जांच के लिए पहुंची थी. इस दौरान टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी इकट्ठा की. साथ ही MHA की टीम ने पंजाब पुलिस के अफसरों से भी मामले को लेकर पूछताछ की. वहीं इस पूरे मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गई याचिका पर भी सुनवाई हुई है. एक NGO की तरफ से दाखिल की गई याचिका में पंजाब पुलिस के अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है. याचिकाकर्ता ने कोर्ट में कहा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक बेहद गंभीर मामला है. ऐसे में जिम्मेदारी तय कर कार्रवाई होनी चाहिए. वहीं कोर्ट पंजाब सरकार की तरफ से कहा गया कि राज्य सरकार की तरफ से मामले की पूरी गंभीरता से जांच की जा रही है. अफसरों को जांच के लिए तलब किया गया है और दोषी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

फ्लाईओवर पर फंसा था पीएम मोदी का काफिला

दरअसल 5 जनवरी को प्रधानमंत्री मोदी पंजाब के बठिंडा पहुंचे थे. वहां खराब मौसम के कारण उन्होंने सड़क मार्ग से फिरोजपुर जाना तय किया. लेकिन रास्ते में एक फ्लाईओवर पर प्रदर्शनकारियों की भीड़ के कारण पीएम मोदी का काफिला करीब बीस मिनट तक रास्ते में फंसा रहा. इसे पीएम मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक माना गया है. जिसके बाद पीएम मोदी अपना कार्यक्रम रद्द करके वापस दिल्ली लौट आए थे.सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई सोमवार को

ये भी पढ़ें-

Bhagwan Parshuram Statue: भगवान परशुराम के प्रतिमा का अनावरण करते हुए डिप्टी सीएम ने साधा विपक्ष पर निधाना, कही यह बड़ी बात

Bhagwan Parshuram Statue: भगवान परशुराम पर यूपी में छिड़ा संग्राम, प्रतिमा के अनावरण को लेकर सपा ने बीजेपी पर किया हमला