Punjab Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रचार अभियान की कमान पीएम मोदी (PM Modi) ने अपने हाथों में ले रही है. सोमवार को पंजाब में पहली रैली करने से पहले पीएम मोदी ने राधास्वामी (Radha Sawami) सत्संग ब्यास के प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से मुलाकात की. पंजाब विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र पीएम मोदी और गुरिंदर सिंह की मुलाकात को बेहद ही अहम माना जा रहा है.


पीएम मोदी ने राधास्वामी ब्यास के प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लो की सामाजिक कार्यों के सराहना की. प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, 'आज दिन में, मुझे राधास्वामी सत्संग ब्यास के बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों जी से मुलाकात का सौभाग्य मिला. आरएसएसबी की सामाजिक कार्यों से जुड़ी पहल सराहनीय हैं.'


प्रधानमंत्री ने बाबा गुरिंदर के साथ मुलाकात की एक तस्वीर भी ट्विटर पर साझा की. पंजाब में राधास्वामी सत्संग ब्यास के अनुयायी अच्छी खासी तादात में हैं. इसलिए मतदान से एक हफ्ता पहले हुई इस मुलाकात के राजनीतिक मायने भी निकाले जा रहे हैं.


इसलिए अहम मानी जा रही है मुलाकात


गुरिंदर सिंह ढिल्लों की शिरोमणि अकाली दल के साथ नजदीकियां भी जगजाहिर हैं. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि विधानसभा चुनाव में अगर किसी पार्टी को बहुमत नहीं मिलता है तो शिरोमणि अकाली दल और बीजेपी को फिर से साथ लाने में गुरिंदर सिंह अहम भूमिका निभा सकते हैं. राधा स्वासी ब्यास की ओर से हालांकि राजनीति से दूर रहने का दावा किया जाता रहा है.


लेकिन बावजूद इसके गुरिंदर सिंह की तमाम राजनीतिक नेताओं से मुलाकात होती रहती है. पिछले महीने राज्य के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने भी गुरिंदर सिंह ढिल्लों से मुलाकात की थी. राज्य में 20 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा.


Punjab Election 2022: पटियाला से कांग्रेस सांसद परनीत कौर हुईं बागी, बीजेपी की बैठक में लिया हिस्सा