Punjab Election: कांग्रेस पार्टी पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जल्द ही जारी कर सकती है. कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में पूर्व रेल मंत्री और वरिष्ठ नेता पवन बंसल (Pawan Bansal) के बेटे मनीष बंसल को टिकट मिल सकता है. पवन बंसल के बेटे मनीष बंसल बरनाला से उम्मीदवारी पेश कर रहे हैं.


कांग्रेस पार्टी की पहली लिस्ट में बरनाला से उम्मीदवार की घोषणा नहीं की गई. अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक बंसल परिवार की ओर से बरनाला में अपने करीबियों से संपर्क साधने की कोशिश की जा रही है. बंसल परिवार ने दावा किया है कि कांग्रेस पार्टी की ओर से उन्हें एक टिकट जरूर मिलेगा.


मनीष बंसल के लिए हालांकि टिकट हासिल करने का रास्ता आसान नहीं रहने वाला है. इस सीट से पूर्व विधायक केवल सिंह ढिल्लो भी दावेदारी पेश कर रहे हैं. केवल सिंह को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू का समर्थन हासिल है. सिद्धू तो यहां तक दावा कर चुके हैं कि सरकार बनने पर केवल सिंह को मंत्री पद से नवाजा जाएगा.


बंसल परिवार कर रहा है दावा


लेकिन पवन बंसल की पकड़ भी बरनाला में मजबूत मानी जाती है. पवन बंसल बरनाला से ही आते हैं और रेल मंत्री रहते हुए उन्होंने बरनाला के लिए कई प्रोजेक्ट शुरू किए थे. बंसल परिवार की ओर से दावा किया जा रहा है कि चूंकि पवन बंसल कांग्रेस के कोषाध्यक्ष हैं इसलिए उनकी सोनिया गांधी से सीधे बात होती है और टिकट हासिल करना मुश्किल नहीं है.


बता दें कि पवन बंसल चार बार सांसद रहे हैं. पवन बंसल को हालांकि पिछले दो लोकसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है. पवन बंसल मनमोहन सिंह की दोनों सरकारों में मंत्री रह चुके हैं.


Punjab Election: भगवंत मान को है जीत का भरोसा, कहा- दिल जीतने में नहीं रहने दूंगा कोई कसर