Punjab Crime News: पंजाब में नशा तस्करी का कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में पटियाला के सनौर हल्के में जल्का थाने के अधीन इलाके में पुलिस से बचकर भाग रहे नशा तस्करों ने दो युवकों को कुचल दिया है. इस बीच एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरे युवक ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. 

जानकारी के मुताबिक मृतकों की पहचान गांव रोहड जागीर निवासी रमनप्रीत सिंह और सेवक सिंह के रुप में हुई है. दोनों युवक 20-22 साल के लगभग होंगे वहीं दोनों चचेरे भाई बताए जा रहे हैं. डीएसपी रुरल गुरदेव सिंह धालीवाल ने बताया शुक्रवार रात सनौर हल्के में थाना जल्का के अधीन इलाके में पुलिस गाड़ियां गश्त पर थी. पुलिस की इन गाड़ियों को देखकर  नशा तस्करों ने अपनी सफेद रंग की एसयूवी गाड़ी भगाई और सामने से आ रहे मोटर साइकिल सवार दो युवकों को कुचल दिया. 

दरअसल आरोपियों की पहचान हरप्रीत सिंह और लवप्रीत सिंह के तौर पर हुई है. इस दौरान पुलिस ने मौके से एक क्विंटल40 किलो डोडे की बोरियां भी बरामद की हैं. इसके साथ ही पुलिस ने एक क्षतिग्रस्त सफेद रंग की एसयूवी कार भी जब्त कर लिया है. डीएसपी ने कहा आरेपितों के खिलाफ जुल्का थाने में 304, 279 आईपीसी और एनडीपीएस धारा- 15 के अंर्तगत मामला दर्ज किया गया है. वहीं दोनों आरोपी मौके से फरार होने में काबयाब हो गए. उन्हें गिरफ्तार करने के प्रयास जारी है.

ये भी पढ़ें-

Punjab Board Marking Scheme: पंजाब बोर्ड ने बदली क्लास नौ से बारह के इन विषयों की मार्किंग स्कीम, यहां पढ़ें डिटेल्स

Rain Update: पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में अगले दो दिनों में भारी बारिश का अनुमान, पढ़ें मौसम से जुड़ा अपडेट