PUSU Election Result Update: पंजाब यूनिवर्सिटी (Panjab University) छात्र संघ चुनाव में अब आम आदमी पार्टी (AAP) की भी एंट्री हो गई है. इस चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) के छात्र विंग CYSS ने जीत हासिल की है. इससे आप समर्थक छात्रों में खुशी की लहर है. छात्र संघ चुनाव में AAP के स्टूडेंट विंग के आयुष खटकड़ अध्यक्ष चुने गये हैं. पंजाब के सीएम भगवंत मान ने ट्वीट कर उन्हें बधाई दी है. दरअसल पंजाब यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव के नतीजे मंगलवार को जारी कर दिए गए हैं. इसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद  (ABVP) के कैंडिडेट को हराकर CYSS के आयुष खटकड़ पंजाब यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट बन गए हैं. बता दें कि CYSS ने पहली बार पंजाब यूनिवर्सिटी के छात्र संघ चुनाव में हिस्सा लिया था. चुनाव के लिए पंजाब सरकार में कैबिनेट मंत्री, गुरमीत सिंह मीत इंचार्ज बनाए गए थे. 


एक नजर छात्र संघ चुनाव के नतीजों पर


पंजाब यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव के नतीजे आज जारी किए गए. छात्रसंघ चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) के स्टूडेंट विंग CYSS के कैंडिडेट को 2471, BJP के स्टूडेंट विंग ABVP के कैंडिडेट को 1763, कांग्रेस के स्टूडेंट विंग NSUI के कैंडिडेट को 1279 और SAD के स्टूडेंट विंग SOI के कैंडिडेट को 1135 वोट मिले हैं. 


पंजाब के सीएम भगवंत मान ने ट्वीट कर दी बधाई


छात्र संघ चुनाव में मिली जीत पर पंजाब के सीएम भगवंत मान ने खुशी जाहिर करते हुए बधाई दी है. सीएम ने ट्वीट किया कि


युवा चाहें तो देश की तकदीर बदल सकते हैं... आज पंजाब यूनिवर्सिटी के छात्रों ने इसे साबित कर दिया है... आम आदमी पार्टी के विद्यार्थी विंग CYSS की शानदार जीत ने भगत सिंह की सोच को और मजबूत किया है.. आयुष खटकड़ बने प्रधान...


 पूरी टीम को बधाई...


इंकलाब जिंदाबाद


बता दें कि आम आदमी पार्टी (AAP) के छात्र विंग CYSS ने पहली बार पंजाब यूनिवर्सिटी के छात्र संघ चुनाव में हिस्सा लिया था और पहली बार में जीत मिलने पर छात्रों में जबरदस्त उत्साह है.


इसे भी पढ़ें:


Unjha: भगवंत मान बोले- 'गुजरात की जनता BJP का किला ध्वस्त करेगी, दिल्ली-पंजाब वाला इतिहास दोहराएगी'