Haryana News: शहर के एक नर्सिंग होम में तहसील कैंप निवासी मजदूर गुरमीत सिंह विष्णु कॉलोनी निवासी अपने 6 माह की गर्भवती पत्नी जसविंदर कौर की नर्सिंग होम के चिकित्सकों की लापरवाही से सर्जरी के दौरान हुई मौत के मामले में स्वास्थ्य विभाग ने कड़ा संज्ञान लेना चाहिए. विभाग की टीम नर्सिंग होम को सील करने पहुंची, लेकिन नर्सिंग होम संचालक पहले से ही वहां ताला लगाकर फरार हो चुका है. ऐसे में टीम को बैरंग ही लौटना पड़ा.  


जानकारी के अनुसार तहसील कैंप में रहने वाला गुरमीत सिंह अपनी छह महीने की 38 वर्षीय गर्भवती पत्नी जसविंद्र कौर को ब्लीडिंग होने के कारण प्रीत नर्सिंग होम में लेकर पहुंचा था. पीड़ित का कहना है कि नर्सिंग होम में डॉक्टरों ने उपचार में लापरवाही बरती. डॉक्टरों ने अस्पताल में जरूरी सुविधाएं व संसाधन नहीं होने की बात कही. डॉक्टरों को उन्होंने कहा कि किसी दूसरे अस्पताल में उसकी पत्नी को भेज दिया जाए, लेकिन कोई स्पष्ट जवाब अस्पताल ने नहीं दिया. देर रात डॉक्टरों ने कहा कि जसविंदर कौर की सर्जरी करनी पड़ेगी. परिजनों ने भी इस पर सहमति दे दी. सर्जरी के लिए पैसे भी जमा करवा दिए गए.


पैसे जमा कराने के बाद भी सर्जरी में की देरी 
पैसे जमा कराने के बाद भी डॉक्टरों ने काफी देर के बाद सर्जरी करनी शुरू की. डॉक्टरों की इस लापरवाही से सर्जरी के दौरान जसविंदर कौर की मौत हो गई. इस घटना से गुस्साए परिजनों ने नर्सिंग होम में काफी हंगामा किया.


अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप लगाए गए. घटना व हंगामे की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव का जिला के सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया. ड्यूटी मजिस्ट्रेट कृष्ण कुमार का कहना है कि इस घटना से संबंधित सभी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. परिजनों के बयान दर्ज केस दर्ज किया गया है. महिला दो बच्चों की मां थी. उसकी बड़ी बेटी 7 साल की हसरत है और 5 साल का बेटा तरुण है.


नर्सिंग होम की बिजली, पानी बंद कराई
भावना चौक स्थित प्रीत नर्सिंग होम को बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम सील करने पहुंची थी. टीम जब वहां पहुंची तो नर्सिंग होम संचालक ताला लगाकर फरार हो चुका था. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की टीम बैंगलोर लौट आई. हालांकि नर्सिंग होम की दीवार पर पहले से सील करने का नोटिस चस्पाया गया, लेकिन नर्सिंग होम संचालक अपना जवाब देने के लिए हाजिर नहीं हुआ. स्वास्थ्य विभाग की ओर से नर्सिंग होम की बिजली और पानी की सुविधा को बंद करवा दिया गया है.


राजेश यादव की रिपोर्ट.


ये भी पढ़ें: Haryana Lok Sabha Election: क्या टिकट न मिलने से BJP नेता कुलदीप बिश्नोई नाराज? बोले- 'चाहे हिसार हो या हरियाणा...'