ICC World Cup 2023: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने पाकिस्तान (Pakistan) की टीम इन दिनों भारत (India) पहुंची हुई है. पाकिस्तान की टीम में तेज गेंदबाज हसन अली (Hasan Ali) का नाम भी शामिल हैं. ऐसे में वे भी अपनी पत्नी और बेटी के साथ भारत पहुंचे हैं. इस बीच हसन अली की पत्नी और एयर अमीरात में फ्लाइट इंजीनियर सामिया आरजू (Samia Arzoo) अपनी बेटी के साथ हरियाणा (Haryana) के गुरुग्राम (Gurugram) पहुंची हैं. सामिया आरजू और उनकी बेटी हेलेना हसन अली का मेवात के गांव चंदेनी में बेसब्री से इंतजार हो रहा है. हालांकि, अभी यह तय नहीं है कि वे अपने गांव जाएंगी या नहीं.


सामिया आरजू की पाकिस्तानी क्रिकेटर हसन अली से शादी हुए चार साल बीत चुके हैं. उनकी अब दो साल की बेटी हेलेना हसन अली भी हैं. चार साल बाद भारत लौटीं सामिया आरजू फिलहाल तो गुरुग्राम में अपने माता-पिता, भाई और बहन के पास फ्लैट में हैं. परिवार वालों को सामिया आरजू के लौटने का बेसब्री से इंतजार था. उनके पैतृक गांव नूंह जिला के चंदेनी गांव में लोग सामिया आरजू के गांव में आने के इंतजार में हैं. 


चार साल बाद सामिया से मिला परिवार


उनके पिता लियाकत अली ने कहा कि सामिया से काफी समय बाद परिवार मिल रहा है. सभी लोग बहुत खुश हैं. मेरी बेटी के साथ उनकी दो साल की बेटी भी आई है और पूरा परिवार खुशियां मना रहा है. आरजू के भाई अकबर अली चंदेनी के मुताबिक सामिया को उनके पिता घर लेकर आए हैं. अकबर अली ने यह भी बताया कि उनके जीजा हसन अली अभी वर्ल्ड कप में खेलेंगे. वर्ल्ड कप मैच खत्म होने के बाद वे परिवार से मिलने आएंगे.


2019 में हुआ था हसन अली और सामिया का निकाह


अकबर अली ने कहा कि सामिया पैतृक गांव में भी जा सकती है. सामिया आरजू ने पाकिस्तान के क्रिकेटर हसन अली के साथ दुबई के एटलांटिस पाम जुबेरा पार्क होटल में 20 अगस्त 2019 को निकाह किया था. नूंह और गुरुग्राम से उनका सारा परिवार दुबई गया था. शादी के बाद से वे भारत नहीं आ पाई थीं.


गुरुग्राम में बीडीपीओ रहे हैं सामिया के पिता


नूंह की जिस बेटी ने पाकिस्तानी क्रिकेटर हसन अली से निकाह किया है, उनके पिता गुरुग्राम में खंड विकास और पंचायत अधिकारी (बीडीपीओ) रह चुके हैं. उनका बाकी का परिवार पैतृक गांव चंदेनी में ही रहता है. सामिया आरजू फरीदाबाद स्थित मानव रचना विश्वविद्यालय से बीटेक इन एरोनॉटिकल कर चुकी है. उनके भाई ने बताया कि उनकी पहली जॉब जेट एयरवेज में लगी थी. इसके बाद उसने एयर अमीरात में इंजीनियर के पद पर नियुक्ति पाई.


सामिया के परिवार का पाकिस्तान से है गहरा नाता


सामिया आरजू की पाकिस्तानी क्रिकेटर हसन अली से शादी ही नया रिश्ता नहीं है, बल्कि उनके परिवार का पाकिस्तान से बहुत पुराना और गहरा रिश्ता है. बंटवारे के समय पाकिस्तान में पूर्व सांसद और पाकिस्तान रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सरदार तुफैल उर्फ खान बहादुर और सामिया के परदादा सगे भाई थे. उनका दूसरा परिवार पाकिस्तान के कसूर जिला के कच्ची कोठी नइयाकी में रह रहा है. उसी परिवार के माध्यम से ही सामिया आरजू का रिश्ता पाकिस्तानी क्रिकेटर हसन अली के साथ हुआ था. फिलहाल नूहं के गांव चंदेनी में सामिया का बड़ी बेसब्री से लोग और उनका परिवार इंतजार में पलके बिछाए बैठे हैं. बता दें कि अहमदाबाद में 14 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान के बीच मैच होगा.


यह भी पढ़ें- Punjab: मनप्रीत सिंह बादल की तलाश में चंडीगढ़ पहुंची विजिलेंस ब्यूरो की टीम, घर की नहीं लेने दी गई तलाशी