Haryana News: हरियाणा में हिंसा से प्रभावित नूंह जिले में 11 अगस्त तक मोबाइल इंटरनेट पर रोक रहेगा. हरियाणा सरकार की तरफ से ये आदेश जारी किया गया है. सरकार की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि मोबाइल फोन, व्हाट्सएप, फेसबुक ट्विटर आदि जैसे विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के माध्यम से गलत सूचना और अफवाहों के प्रसार को रोकने के लिए ये फैसला लिया गया है. वहीं जिला अधिकारी ने आदेश जारी किया कि 9 अगस्त को कर्फ्यू में सुबह नौ बजे से दोपहर 1 बजे तक ढील दी जाएगी.


उपाधीक्षक स्तर के पुलिस अधिकारी को नूंह से ट्रांसफर किया गया


इससे पहले सोमवार (9 अगस्त) को ही हरियाणा सरकार ने उपाधीक्षक स्तर के एक पुलिस अधिकारी को नूंह से ट्रांसफर करने का आदेश जारी किया. सोमवार को जारी आदेश के अनुसार, पुलिस उपाधीक्षक (नूंह) जय प्रकाश का तबादला कर दिया गया है. वह पंचकूला में पुलिस उपाधीक्षक (पुलिस मुख्यालय) का पद संभालेंगे. भिवानी जिले के पुलिस उपाधीक्षक (सिवनी) मुकेश कुमार प्रकाश की जगह नूंह में कार्यभार संभालेंगे.


No Confidence Motion: लोकसभा में मनीष तिवारी बोले- 'मणिपुर हिंसा पर अविश्वास प्रस्ताव इसलिए जरूरी है कि अगर...'


इससे पहले भी हुआ था तबादला


इससे पहले पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला और उपायुक्त प्रशांत पंवार का नूंह से तबादला किया गया था.  जिले में भड़की सांप्रदायिक हिंसा के समय सिंगला अवकाश पर थे. नूंह में विश्व हिंदू परिषद की एक यात्रा को रोके जाने की कोशिश करने के बाद भड़की हिंसा गुरुग्राम और अन्य स्थानों पर भी फैल गई, जिससे दो होम गार्ड और एक मौलवी समेत छह लोगों की मौत हो गई. सिंगला को पुलिस अधीक्षक (भिवानी) नियुक्त किया गया है. सरकार द्वारा तीन अगस्त को जारी एक आदेश के अनुसार, सिंगला की अनुपस्थिति में अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे नरेंद्र बिजारनिया ने नूंह के नए पुलिस अधीक्षक के रूप में पदभार संभाला. पंवार के स्थानांतरण के बाद धीरेंद्र खड़गटा को नूंह में उनके स्थान पर नियुक्त किया गया.