Haryana News: हरियाणा के नूंह में अवैध खनन मामले की जांच करने पहुंचे एक पुलिस दल पर भीड़ ने कथित तौर पर हमला कर उनके कब्जे से एक ‘जेसीबी’ मशीन को मुक्त करा लिया. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने गांव के सरपंच और 15-16 अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया है.


पुलिस ने बताया कि उपनिरीक्षक करण सिंह की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई.शिकायत में आरोप लगाया कि जब पुलिस दल एक ‘जेसीबी’ मशीन जब्त कर उसे ला रहा था तभी सरपंच सलीम सहित 10-15 लोगों ने हंगामा किया और मशीन को उनके कब्जे से मुक्त करा लिया. शिकायत के मुताबिक, गांव के सरपंच सहित सभी आरोपी फिलहाल फरार हैं. थाना प्रभारी (एचएचओ) अरविंद कुमार ने बताया कि आरोपियों के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस ने बताया कि हरियाणा प्रवर्तन ब्यूरो, नूंह में तैनात उपनिरीक्षक ने सोमवार देर शाम अवैध खनन की सूचना मिलने के बाद अपनी टीम के साथ लुहिंगा कलां गांव में छापा मारा था.


सरपंच की शह पर ग्रामीणों ने किया हंगामा


लुहिंगा कलां गांव में सरपंच सलीम की शह पर ग्रामीणों ने हंगामा किया. हंगामा करने वाले आरोपी ना सिर्फ पुलिस टीम से जेसीबी को छुड़ाकर भागे बल्कि पुलिस टीम को गांव में आने पर जान से मारने की धमकी तक दे दी. सरकारी कार्य में बाधा डालने सहित अन्य धाराओं के तहत आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इसके साथ ही पुलिस ने लुहिंगा कलां गांव से एक ट्रैक्टर ट्रॉली को भी जब्त कर लिया. 


पहले भी सामने आया था ऐसा मामला


बता दें कि बीते साल दिसंबर महीने में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था. पुन्हाना खंड के गांव हथनगांव में निरीक्षण करने गई पुलिस टीम पर जानलेवा हमला किया गया था.


यह भी पढ़ें: Gurugram News: कड़ाके की सर्दी में पति ने पत्नी को देर रात घर से निकाला बाहर, ठंड से ठिठुर कर हो गई मौत