NSUI Workers Protest in Chandigarh: चंडीगढ़ के महापौर के लिए हुए हालिया चुनाव में कथित तौर पर ‘धांधली’ के खिलाफ कांग्रेस की छात्र इकाई नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) ने बुधवार (7 फरवरी) को बीजेपी (BJP) के कार्यालय तक मार्च निकालने की कोशिश की और उन्हें तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने पानी की बौछार की और लाठी चार्ज किया. एनएसयूआई की चंडीगढ़ इकाई के अध्यक्ष सचिन गालव के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने बीजेपी (BJP) के खिलाफ नारेबाजी की और 30 जनवरी को हुए महापौर के चुनाव में मतपत्रों के साथ कथित छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए पीठासीन अधिकारी अनिल मसीह को गिरफ्तार करने की मांग की.

एनएसयूआई की चंडीगढ़ इकाई ने यहां के सेक्टर 33 स्थित बीजेपी कार्यालय का घेराव करने की योजना बनाई थी. प्रदर्शनकारियों को बीजेपी कार्यालय की ओर जाने से रोकने के लिए सेक्टर 35 में पुलिस की एक बड़ी टुकड़ी तैनात की गई और अवरोधक लगाए गए. प्रदर्शनकारियों ने जब अवरोधक से आगे बढ़ने की कोशिश की, तो पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछार की और लाठीचार्ज किया.

मेयर की चुनाव में धांधली को लेकर NSUI ने किया प्रदर्शन 

नगर परिषद में पार्षद गालव ने संवाददाताओं से कहा कि महापौर चुनाव में ‘धांधली’ के लिए बीजेपी की आलोचना की और उस पर लोकतंत्र की हत्या का आरोप लगाया. गालव ने कहा, ‘‘अगर बीजेपी महापौर चुनाव में ऐसा कर सकती है तो आम चुनाव में क्या होगा?’’ उन्होंने महापौर चुनाव के दौरान कथित तौर पर बीजेपी के इशारे पर काम करने के लिए चंडीगढ़ के उपायुक्त और नगर निगम के अधिकारियों की भी आलोचना की. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) गत कई दिनों से महापौर चुनाव में कथित धांधली के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. दोनों पार्टियों ने बीजेपी को हराने के लिए महापौर चुनाव में गठबंधन किया था.

बता दें कि चंडीगढ़ मेयर चुनाव में मतपत्रों को विकृत करने को लेकर आम आदमी पार्टी की ओर से अधिकारी अनिल मसीह को गिरफ्तार किए जाने की मांग की जा रही है. तो वहीं चंडीगढ़ मेयर चुनाव के नतीजों को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी बीजेपी को लगातार घेरने में लगी है. इसी क्रम में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. NSUI कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन से पानी की बौछार की. इससे पहले आम आदमी पार्टी ने मंगलवार यानी 6 फरवरी को चंडीगढ़ में मुंह पर काला कपड़ा बांधकर कैंडल मार्च निकालकर बीजेपी के खिलाफ रोष जताया था. 

ये भी पढ़ें: Watch: पंजाब AAP ने शेयर किया चंडीगढ़ मेयर चुनाव के दौरान का नया वीडियो, देखें- क्या कर रहे हैं रिटर्निंग ऑफिसर?