Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार को बड़ी घोषणा की. सीएम मान ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट कर बताया कि पंजाब में सभी तरह की रजिस्ट्रियों पर एनओसी की शर्त खत्म हो रही है. पंजाब के सीएम भगवंत मान ने आज यानी 6 फरवरी को ये ऐलान किया है कि अब हर तरह की रजिस्ट्री पर लगने वाली एनओसी की शर्त को खत्म कर दी गई है. उन्होंने कहा है कि राज्य में अवैध कॉलोनी नहीं बनने देंगे. इसको लेकर सरकार काम कर रही है और काफी सख्त है. इसके साथ ही मान सरकार ने कलर कोडिंग स्टांप पेपर सिस्टम शुरू किया है. 


दरअसल अब पंजाब में कोई भी कॉलोनाइजर ऐसे ही कॉलोनी नहीं स्थापित कर पाएगा. क्योंकि उसको कॉलोनी बनाने के लिए पंजाब सरकार की तरफ से लागू लाल स्टंप को लेना पड़ेगा. कलर कोडिंग स्टांप पेपर लेने के लिए आदवेदक को आवेदन करना होगा. फिर सरकार की तरफ से फायर, बिजली और प्रदूषण सहित सभी की मंजूरी मिलेगी तभी कोडिंग पेपर स्टांप जारी किया जाएगा. इससे कॉलोनी बनाने और प्लॉट खरीदने में आसानी हो जाएगी. 






सीएम का कॉलोनाइजरों पर निशाना


पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि जो लोग पहले से ही अवैध तरीके से बनी कॉलोनियों में प्लॉट खरीद चुके हैं. अब उन्हें भी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. क्योंकि इस फैसले के बाद कुछ अवैध कॉलोनियां रेगुलर हो जाएगी. इसके साथ ही कॉलोनाइजरों पर निशाना साधते हुए सीएम भगवंत मान ने कहा कि इस बार बच जाएंगे, लेकिन नया कॉलोनी काटने से पहले उन्हें हिसाब देना होगा. उन्होंने कहा कि जल्द ही इसको लेकर निर्देश जारी किए जाएंगे. 


सीएम मान का नया अभियान शुरू 


बता दें कि लोकसभा चुनाव से आम आदमी पार्टी की मान सरकार लगातार बड़े फैसले कर रही है और पंजाब में काम कर रही है. लोकसभा चुनाव में अब कुछ ही महीने बचे हैं. ऐसे में मान सरकार लगातार बड़े फैसले ले रही है. जैसे रजिस्ट्रियों पर एनओसी की शर्त को खत्म करना तो कलर कोडिंग स्टांप पेपर सिस्टम लागू करना. इसके साथ ही मान सरकार ने एक और बड़ा फैसला लेते हुए 'सरकार आपके द्वार' किया है. सीएम मान ने कहा कि  जनता का काम अब गांवों में होंगे. लोगों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान करने के लिए हम 'सरकार आपके द्वार' अभियान शुरू करने जा रहे हैं. सीएम ने कहा कि मैं खुद गांव भांखरपुर के कैंप में हूं. उन्होंने आगे कहा कि चुनाव के वक्त गांव-गांव आकर वोट मांगा गया था, अब सरकरा भी गांव-गांव आकर काम करेगी.


ये भी पढ़ें: Chandigarh: चंडीगढ़ मेयर चुनाव पर SC की टिप्पणी का CM मान ने किया स्वागत, कहा- 'सच की जीत होगी'