Haryana: नया साल शुरू हो चुका है. इस साल लोकसभा चुनाव के साथ कई राज्यों में विधानसभा चुनाव भी है. इसमें से एक राज्य हरियाणा है. इसको लेकर तमाम पार्टियों नें अपनी तैयारी शुरू कर दी है. इस पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का बयान आया है. उन्होंने कहा है कि चुनावी साल होना न होना हमारे लिए इतना महत्व नहीं रखता है क्योंकि हम कर्म करने वाले लोग हैं और लगातार कर्म करते हैं. हमें कष्ट अगर है तो वे कोरोना के समय का है क्योंकि उसमें हमारे 2 साल खराब हो गए, कम काम हुआ. जनता की जितनी सेवा होनी चाहिए थी उतनी नहीं हो पाई.


इससे पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सोमवार को सभी लोगों और देश की सीमाओं की रक्षा करने वाले बहादुर सैनिकों को नए साल 2024 की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने प्रार्थना की कि नया साल सभी के जीवन में समृद्धि और खुशहाली लेकर आए. मुख्यमंत्री ने मैसेज में कहा कि नया साल नई ऊर्जा, नया उत्साह और नया जोश लेकर आता है. उन्होंने कहा, "नया साल नए संकल्प लेने का एक अवसर है."



राम मंदिर को लेकर क्या बोले सीएम खट्टर?


सीएम खट्टर ने कहा कि सरकार का मुख्य लक्ष्य अंत्योदय की नींव 'सर्वजन हिताय-सर्वजन सुखाय' के सिद्धांत को पूरा करना है. हम जन कल्याण सेवाओं को पूरी पारदर्शिता के साथ जनता तक पहुंचाने के अभियान में और अधिक तीव्रता सुनिश्चित करेंगे." मुख्यमंत्री ने कहा, ''पिछले नौ सालों में हमने भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए सुशासन की संस्कृति विकसित करने का प्रयास किया है और सरकार इस व्यवस्था को काफी हद तक मजबूत करने में सफल भी है.''


इसके अलावा खट्टर ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट किया, "2024 भारत के इतिहास में एक नया कीर्तिमान स्थापित करने जा रहा है. अयोध्या धाम में राम लला के भव्य मंदिर में प्रभु विराजमान होंगे. राष्ट्र 2047 में विकसित भारत बनने और नागरिकों की प्रगति की दिशा में एक नई ऊर्जा के साथ गतिमान होगा. हम सभी को एक नए संकल्प, नई ऊर्जा और नए उमंग के साथ राष्ट्रहित के प्रति समर्पित होना होगा. आप सभी को नववर्ष 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं!"


ये भी पढ़ें- Haryana: नए साल पर खाटू श्याम जाने के लिए गुरुग्राम रेलवे स्टेशन पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, जमकर हुआ हंगामा