Haryana News: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नए संसद भवन का उद्घाटन किया है. इसको लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ट्वीट कर लिखा कि स्वर्णिम इतिहास का साक्षी 'सेंगोल'!  पीएम मोदी ने देश के सम्मान और तमिल परंपरा के महान प्रतीक सेंगोल को नए संसद भवन में स्थापित करा कर एक भारत शस्त्र भारत की हमारी भावना को और सशक्त किया है. 


भारतीय स्वतंत्रता संग्राम एवं भारतीय संस्कृति की रक्षा में तमिलनाडु की महान भूमिका रही है और वहां के लोगों के हृदय में भारत के कल्याण की भावना होने के कारण राष्ट्रवाद का गढ़ भी रहा है.



वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुई सेंगोल की स्थापना
पीएम मोदी ने आज नई संसद को देश को समर्पित कर दिया है. इस नए संसद भवन में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन-पूजन के कार्यक्रम के बीच पीएम मोदी ने सेंगोल को लोकसभा अध्यक्ष की कुर्सी के पास स्थापित किया. सेंगोल स्थापित करने के बाद नई संसद में सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन किया गया. इस दौरान अलग-अलग धर्मों से जुड़े धर्मगुरुओं और विद्वानों ने अपनी-अपनी पूजा विधियों के माध्यम से प्रार्थना की. जैन, सिख, हिंदू, मुस्लिम,बौद्ध धर्म समेत कई धर्मों की प्रार्थनाएं पढ़ी गईं. मुस्लिम विद्वान की ओर से भी दुआ पढ़ी गई. 


'सेंगोल' के सामने दंडवत हुए प्रधानमंत्री
नई संसद के उद्घाटन कार्यक्रम से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश के मठों से आए पुजारियों ने सेंगोल दिया. इस दौरान पीएम मोदी ने सेंगोल को साष्टांग दंडवत प्रणाम किया. आपको बता दें कि सेंगोल को शक्ति, नीति और न्याय का प्रतीक माना जाता है. सेंगोल की स्थापना को लेकर लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि सेंगोल को सभापति की कुर्सी के पास स्थापित कर पीएम मोदी ने देश की सांस्कृतिक परंपरा को न सिर्फ दोहराया है बल्कि उसको एक नया आयाम भी दिया है. उन्होंने कहा कि महज ढ़ाई साल में देश की संसद का निर्माण हो गया यह पीएम मोदी की नेतृत्व की गंभीरता को दर्शाता है. 


यह भी पढ़ें: Waris Punjab De: फरार होने के बाद आखिर अमृतपाल के फोन नंबर को ट्रेस क्यों नहीं पाई थी पुलिस, हुआ बड़ा खुलासा