Neeraj Chopra: अगला ओलंपिक होने में अभी काफी समय बाकी है. ओलंपिक खेलों में जैवलिन थ्रो प्रतिस्पर्धा में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा अपने खेल पर ध्यान देने के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी सक्रिय रहते हैं. इसी कड़ी में अब नीरज चोपड़ा अपना यूट्यूब चैनल शुरु करने जा रहे हैं. यूट्यूब चैनल से नीरज अपने प्रशंसकों से सीधा जुड़ सकेगें. नीरज चैनल के द्वारा जैवलिन थ्रो और फिटनेस से संबंधित कहानियां पेश करेंगे. उनका यूट्यूब चैनल रविवार को लांच किया जाएगा. नीरज चोपड़ा ने इसकी जानकारी अपने सभी प्रसंशकों को दी.
नीरज ने एक प्रेस रिलीज में कहा कि "यूट्यूब के साथ मेरा खास जुड़ाव रहा है. क्योंकि दुनिया भर के जैवलिन थ्रो के खिलाड़ियों को मैं इसपर देखा करता था. मैनें उनके वीडियो देखकर काफी कुछ सीखा है. इसके अलावा प्रैक्टिस के दौरान बीच-बीच में मैं यूट्यूब देखता हूं. अब मुझे अपना चैनल शुरु करने का रोमांच है. उम्मीद है कि अगली पीढ़ी के भारतीय खिलाड़ियों की मदद कर सकूंगा."
नीरज ने शुरुआत में यूट्यूब देखकर भाला फेंकने की ट्रेनिंग ली
गौरतलब है कि नीरज चोपड़ा पहले एथलीट हैं जिन्होंने भारत के लिए ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता है. ओलंपिक में नीरज ने पहली कोशिश में 86.65 मीटर दूर भाला फेंक कर पहले नंबर पर रहते हुए फाइनल के लिए क्वालिफाइ किया था. फाइनल में नारज ने रिकॉर्ड दूरी पर भाला फेंक कर इतिहास रच दिया. यह उपल्बधि नीरज जैसे सामान्य परिवार से आने वाले लड़के के लिए बहुत बड़ी है, क्योंकि नीरज चोपड़ा एक गरीब किसान परिवार से आते हैं. वे अपने शुरुआती दौर में कई कठिनाइयों का सामना करके यहां तक पहुंचे हैं. शुरु में उनके पास कोई कोच भी नहीं था. इसके बावजूद भी उन्होंने कामयाबी हासिल की. नीरज के खेल की यह बेमिसाल यात्रा युवा खिलाड़ियों को काफी प्रेरित करेगी. बता दें कि नीरज ने यू ट्यूब देख कर भी भाला फेंकने की ट्रेनिंग ली है..
यह भी पढ़ें:
UP Deputy CM: योगी मंत्रिमंडल में फिर हो सकते हैं दो से तीन डिप्टी सीएम, इन नेताओं का नाम सबसे आगे