Punjab News: पंजाब कांग्रेस की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने एक बार फिर से बिना नाम लिए सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) पर हमला बोला है. नवजोत सिंह सिद्धू ने दावा किया है कि कुछ ही लोगों के पास विजन होता है. 

सिद्धू की इस बात को चरणजीत चन्नी के खिलाफ देखा जा रहा है. सिद्धू पिछले कई विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र विजन का जिक्र कर रहे हैं. सिद्धू ने ट्वीट कर कहा, ''आंखें तो सभी के पास होती हैं, पर विजन कुछ ही लोगों के पास होता है.''

चरणजीत सिंह चन्नी की सरकार ने दिवाली से पहले पंजाब में बिजली दरों में कटौती का एलान किया था. सिद्धू ने सरकार के इस फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा था कि ''यह बताया जाना चाहिए कि राहत सिर्फ चुनावों तक है या फिर अगले पांच तक भी लागू रखा जाएगा.''

सिद्धू बार-बार कर रहे हैं विजन का जिक्र

पंजाब विधानसभा के स्पेशल सत्र के दौरान भी सिद्धू विजन का जिक्र कर चुके हैं. सिद्धू ने कहा कि चरणजीत सिंह चन्नी सरकार द्वारा जो भी नीतियां लागू की जा रही हैं उन्हें पांच साल तक कायम कैसे रखा जाएगा उसका विजन सामने रखा जाना चाहिए.

ऐसा माना जा रहा है कि चरणजीत सिंह चन्नी को निशाने पर लेकर सिद्धू सीएम पद के लिए अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं. सिद्धू की आलोचनाओं के चलते ही कांग्रेस पार्टी ने कैप्टन अरमिंदर सिंह को सीएम पद से हटा दिया था. सिद्धू को कैप्टन के बाद पंजाब की कमान मिलने की उम्मीद थी. लेकिन पार्टी ने चरणजीत सिंह चन्नी पर भरोसा जताया.

Farmer Protest: किसान आंदोलन 26 नवंबर से होगा तेज, भारी तादाद में ट्रैक्टर पहुंच सकते हैं टिकरी बॉर्डर