Haryana News: हरियाणा में इंडियन नेशनल लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष और बहादुरगढ़ के पूर्व विधायक नफे सिंह राठी पर रविवार (25 फरवरी) को कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया है. इस हमले में इलाज के दौरान अस्पताल में उनकी मौत हो गई, इसके अलावा हमले में नफे सिंह राठी के साथ गाड़ी में सवार एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई है. 


इंडियन नेशनल लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह की मौत पर पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने दुख व्यक्त करते हुए सोशल मीडियो पर संदेश पोस्ट किया है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में इनेलो प्रदेश अध्यक्ष श्री नफे सिंह राठी जी की गोली मार कर हत्या करने का समाचार बेहद दुखद है. उन्होंने कहा कि यह प्रदेश की कानून व्यवस्था को दर्शाता है. इस घटना ने स्पष्ट कर दिया कि कानून व्यवस्था का दिवाला पिट चुका है. प्रदेश में आज कोई भी अपने आपको सुरक्षित महसूस नहीं कर पा रहा है.






भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि आगे लिखा, "दिवंगत आत्मा को मेरी श्रद्धांजलि व परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं. ईश्वर से प्रार्थना है कि परिवारजनों को यह कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें. उन्होंने इस हमले में घायल सुरक्षाकर्मियों के जल्द से जल्द स्वास्थ्य होने की कामना की.


अभय चौटाला ने क्या कहा?
पूर्व विधायक नफे सिंह राठी के मौत के खबर की पुष्टि करते हुए, इंडियन नेशनल लोक दल के नेता अभय चौटाला ने कहा कि उनकी मौत हो गई है. इस हमले में उन्होंने एक अन्य के मौत का खुलासा करते हुए कहा कि इस हमले के दौरान उनके साथ हमारे पार्टी का एक कार्यकर्ता भी था, हमले में उनकी भी मौत हो गई है. 


पुलिस मामले की जांच में जुटी
इस हमले के बार में जानकारी देते हुए झज्जर एसपी अर्पित जैन के कहा कि हमे गोली चलने की सूचना मिली थी. इस मामले में सीआई और एसटीएफ की टीमें जांच में लगी हैं. उन्होंने कहा कि इस हमले में शामिल आरोपियों को पुलिस गिफ्तार में लगी है. टीम जल्द ही आरोपियों को पकड़ लेगी.


ये भी पढ़ें:


Nafe Singh Rathi News: कौन थे नफे सिंह राठी, जिन्हें ताबड़तोड़ फायरिंग कर उतारा मौत के घाट