Punjab Latest News: असम के डिब्रूगढ़ जेल में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत बंद पंजाब के खडूर साहिब के निर्दलीय सांसद अमृतपाल सिंह के 7 सहयोगियों को आज (21 मार्च) पंजाब लाया गया है. इन सभी को ट्रांजिट रिमांड पर लाकर अमृतसर के अजनाला कोर्ट में पेश किया गया, जहां पुलिस ने उनके खिलाफ आगे की जांच के लिए रिमांड की मांग की.

Continues below advertisement

न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में डीएसपी इंद्रजीत सिंह ने कहा, "इन आरोपियों को अमृतसर के केस नंबर 23 के तहत गिरफ्तार किया गया था और उन्हें अदालत के सामने पेश किया गया. हमने 7 दिन की पुलिस रिमांड का अनुरोध किया था, लेकिन हमें चार दिन की रिमांड दी गई. ये आरोपी पहले असम के डिब्रूगढ़ में NSA के तहत हिरासत में थे. पुलिस इस दौरान इनसे पूछताछ कर रही है और आगे की जांच की जाएगी."

अमृतपाल सिंह के एक करीबी सहयोगी के वकील ऋतुराज संधू ने बताया कि, "कोर्ट ने पुलिस को पूछताछ के लिए चार दिन की रिमांड दी है. आज NSA से रिहा किए गए 7 व्यक्तियों को FIR के तहत पेश किया गया है. इनमें बृसन सेंगी, गुरमेश सेंगी और दलजीत कलसी भी शामिल हैं. उनके खिलाफ अलग-अलग धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है, और पुलिस उनसे गहन पूछताछ कर रही है."

Continues below advertisement

किन बातों की होगी जांचपुलिस का कहना है कि रिमांड के दौरान आरोपियों से यह पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि उनके खिलाफ दर्ज मामले में और कौन-कौन शामिल हैं. इसके अलावा, इस बात की भी जांच की जाएगी कि उन्होंने किसके निर्देश पर अजनाला पुलिस स्टेशन पर हमला किया था.

अजनाला थाने पर हमले से जुड़ा है मामलाबता दें कि यह मामला अमृतसर के अजनाला थाने पर हमले से जुड़ा हुआ है, जिसमें आरोपियों पर पुलिस स्टेशन पर हमला करने और कानून-व्यवस्था भंग करने का आरोप है. इससे पहले ये सभी असम के डिब्रूगढ़ जेल में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत हिरासत में थे. पुलिस अब इनसे गहन पूछताछ कर रही है ताकि इस मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच की जा सके.