Punjab News: पंजाब में किसान-मजदूर संगठनों का रेल रोको आंदोलन आज भी जारी है. पंजाब भर में किसान रेल लाइनों पर बैठे हुए है. जिसकी वजह से लगभग 90 ट्रेनें प्रभावित हुई है. रेलवे ट्रैक जाम होने से पंजाब से चंडीगढ़, दिल्ली से अमृतसर, पठानकोट से अमृतसर, लुधियाना से मोगा, फिरोजपुर, फाजिल्का, जालंधर सहित अन्य कई रूट्स पूरी तरह से ठप है. वहीं ट्रेनों का चक्का जाम होने की वजह से सैंकड़ों यात्री पंजाब के रेलवे स्टेशनों पर फंसे हुए है. रेलवे अधिकारियों के अनुसार करीब 51 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.  


24 ट्रेनों को गंतव्य से पहले किया समाप्त
इसके अलावा करीब 24 ट्रेनों को गंतव्य से पहले समाप्त किया गया है. जबकि 5 ट्रेनों को प्रस्थान स्टेशन से आगे से चलाया गया है. वहीं 11 ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया. रेलवे की तरफ से ट्वीट कर ये जानकारी दी गई है. कि किस रूट पर किन ट्रेनों को कैंसिल किया गया है या फिर उन्हें डायवर्ट किया गया है. आपको बता दें कि पंजाब के 19 किसान-मजदूर संगठनों ने करीब 17 जगहों पर रेलवे ट्रैक जाम किया है. इसमें गुरदासपुर व डेरा बाबा नानक, मोगा रेलवे स्टेशन, जालंधर कैंट, अमृतसर के देवीदासपुरा व मजीठा, अजीतवाल व डगरू, मलेरकोटला के अहमदगढ़, संगरूर के सुनाम, बठिंडा के रामपुरा फूल, पटियाला के नाभा, तरनतारन व अन्य स्टेशनों पर रेलवे ट्रैक जाम किया गया है.


30 सितंबर तक चलेगा किसानों का आंदोलन
केंद्र के खिलाफ रेल रोको आंदोलन 30 सितंबर तक चलने वाला है. प्रदर्शनकारी किसानों का कहना है कि वो पंजाब में 30 सितंबर तक आंदोलन चलाने वाले है. उनकी मांग है कि उत्तर भारत में बाढ़ से प्रभावित किसानों के लिए वित्तीय पैकेज दिया जाए. इसके अलावा सभी फसलों पर एमएसपी के लिए कानूनी गारंटी दी जाए और  कर्ज माफी के अलावा किसानों की अन्य कई मांगें है. किसान नेता गुरबचन सिंह अमृतसर में कहा कि कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान जिन किसानों की मौत हुई थी, उन किसानों के परिजनों के 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाए इसके अलावा उनके एक परिजन को सरकारी नौकरी भी दी जाए.  


यह भी पढ़ें:Haryana: हरियाणा से BJP सांसद के वीडियो कॉल अटेंड करते ही चलने लगी अश्लील क्लिप, जानें- क्या है मामला