Punjab News: पंजाब के मूनक के देहला रोड पर बनी जिंक फैक्ट्री पर एक बड़ा हादसा हो गया. जिंक फैक्ट्री में बाढ़ का पानी पहुंच गया. जिंक फैक्ट्री में पांच मजदूर मौजूद थे. पानी के तेज बहाव से बचने के लिए निकलने की कोशिश कर रहे थे. तभी एक मजदूर का पैर फिसल गया और वो पानी के तेज बहाव में डूब गया. इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई और एक लापता बताया जा रहा है. वहीं तीन मजदूर पानी से बाहर निकलने में कामयाब रहे.
Punjab Flood News: मूनक की जिंक फैक्ट्री में भी आई बाढ़, पानी में बहे 5 मजदूर, 1 की मौत, 1 लापता
ABP Live | 14 Jul 2023 02:45 PM (IST)
मूनक की जिंक फैक्ट्री में भी अचानक बाढ़ आ गई, जिससे 5 मजदूर पानी के बहाव में बह गए. जिसमें से एक मजदूर की मौत हो गई और 1 लापता हो गया.
मूनक की जिंक फैक्ट्री में भी आई बाढ़ (file photo pti)