Gurugram Crime News: दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम का सेक्टर-40 थाना एरिया बुधवार को उस वक्त गोलियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा, जब एक कंपनी कर्मचारी को बदमाशों ने गोलियों से भून दिया. इस घटना में कर्मचारी को गोली लगी है. जिसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

वहीं, घटना ने शहर में सुरक्षा व्यवस्था की भी पोल खोल दी है. पूरी वारदात सेक्टर-44 के रमाडा होटल के सामने उस वक्त हुई जब युवक पैदल जा रहा था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. वारदात के कारणों का पता नहीं लग पाया है. फिलहाल पुलिस घायल के होश में आने का इंतजार कर रही है. 

बदमाशों ने युवक को मारी गोली इस मामले की जानकारी देते हुए  सेक्टर 40 के थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सतीश देशवाल ने बताया कि सेक्टर-9 का रहने वाला 22 वर्षीय विशाल सेक्टर-44 की पैसा बाजार डॉट कॉम कंपनी में काम करता था. वो पैदल अपने ऑफिस की तरफ जा रहा था. जब वह रमाडा होटल के पास पहुंचा, तो उसे बदमाशों ने गोली मार दी. पुलिस की मानें तो प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पिछले दिनों विशाल का किसी से झगड़ा हुआ था. जिस युवक से उसका झगड़ा हुआ वह भी इसी कंपनी में काम करता है. ऐसे में पुलिस को शक है कि यह वारदात रंजिश में की जा सकती है.

पुलिस ने शुरू की मामले की जांचबहरहाल मौके पर पहुंची गुरुग्राम पुलिस (Gurugram Police) ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज को कब्ज़े में लेकर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. वहीं दिन दहाड़े हुई इस वारदात ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर एक सवालिया निशान तो लगा दिया है.

ये भी पढ़ें:- 

Amritpal Singh Case: अमृतपाल सिंह को लेकर पंजाब सरकार ने हाईकोर्ट में कहा- 'पुलिस की ओर से बेहतरीन कोशिशों के बावजूद...'

Jalandhar By-Election: जालंधर लोकसभा उपचुनाव AAP के लिए बड़ी परीक्षा, कांग्रेस की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी