Punjab News: पंजाब के पूर्व वित्तमंत्री मनप्रीत बादल की मुश्किलें अब और बढ़ने वाली है. बादल की विदेश भागने की संभावना को देखते हुए लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया है. इसके बाद सभी एयरपोर्ट पर अलर्ट जारी हो गया है. पंजाब विजिलेंस को शक है कि मनप्रीत बादल केस दर्ज होने के बाद विदेश भाग सकते है. आपको बता दें कि मनप्रीत बादल पर विजिलेंस ब्यूरो ने लैंड अलॉटमेंट के केस में फ्रॉड का केस दर्ज किया है. मनप्रीत के अलावा इस मामले में 5 और आरोपियों को नामजद किया था.


बादल ने जमानत याचिका वापस ली
मनप्रीत बादल की तरफ से गिरफ्तारी से बचने के लिए 4 दिन पहले कोर्ट से अग्रिम जमानत याचिका लगाई गई थी. जिसे उन्होंने वापस ले लिया है. मनप्रीत ने बठिंडा सेशन कोर्ट से अग्रिम जमानत मांगी थी. बादल के वकील सुखविंदर सिंह भिंडर की तरफ से कहा गया है कि जब याचिका लगाई गई थी तो मामले को लेकर जांच चल रही थी. अब इस मामले में केस दर्ज हो गया है, तो नए फैक्ट के साथ याचिका दायर की जाएगी. 


बादल पर गिरफ्तारी की लटकी तलवार 
पूर्व वित्तमंत्री मनप्रीत बादल पर अब गिरफ्तारी की तलवार लटकती नजर आ रही है. विजिलेंस ब्यूरो ने सोमवार को मुक्तसर के गांव बादल स्थित उनके घर पर रेड भी मारी थी. इस दौरान मनप्रीत बादल वहां नहीं मिले थे. वहीं इस मामले को लेकर अब तक विजिलेंस ब्यूरो ने राजीव कुमार, अमनदीप सिंह, विकास अरोड़ा नाम के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इन्हें सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया. जिसके बाद 28 सितंबर तक रिमांड पर लेकर इनसे पूछताछ की जा रही है. 


अपनी ही पार्टी के नेता की शिकायत पर फंसे बाद
आपको बता दें कि बठिंडा के पूर्व विधायक सरूप चंद सिंगला ने मनप्रीत बादल के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी. जिस समय बादल कांग्रेस सरकार में मंत्री थे और सरूप चंद सिंगला अकाली दल के नेता थे, उस समय ये शिकायत दर्ज करवाई गई थी. बाद में पूर्व विधायक सरूप चंद सिंगला और मनप्रीत बादल बीजेपी में शामिल हो गए. 


यह भी पढ़ें: Punjab: मुक्तसर पुलिस की हवालात में वकील से 'क्रूरता', SP समेत इन अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज