Punjab News: तीन कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली के बॉर्डर्स पर एक साल तक किसान आंदोलन चला था. किसान आंदोलन में महिलाओं की भी अच्छी खासी भागीदारी देखने को मिली. इसी कामयाबी को आगे बढ़ाते हुए पंजाब की महिलाओं ने महिला किसान यूनियन का गठन किया है. महिला किसान यूनियन (MKU) का गठन महिला दिवस के मौके पर किया गया.

महिला किसान यूनियन की अगुवाई राजविंदर कौर राजू कर रही हैं. राजविंदर कौर राजू को ही महिला किसान यूनियन का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. नंगल शामा गांव की रहने वाली राजविंदर कौर राजू 42 साल की हैं और उन्होंने जनवरी से ही महिला किसान यूनियन के गठन की तैयारियां शुरू कर दी थीं. 

राजू ने किसान संगठनों महिलाओं को अधिक तवज्जों नहीं मिलने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, ''मैं कई किसान संगठनों की महिला ईकाई के साथ काम कर चुकी हूं. लेकिन हमें अधिक महत्व नहीं दिया जाता है और हमारी मांगों को अनदेखा किया जाता है. हमने महसूस किया कि महिलाओं की अलग किसान यूनियन होनी चाहिए. हम जिला यूनिट का गठन भी करेंगे.''

एसकेएम के साथ मिलकर करेंगे काम

राजू ने आगे कहा, ''किसान आंदोलन के समय हमें यह आईडिया आया. किसान आंदोलन से हमें लंबे समय तक बाहर रहने का मौका मिला. दोआबा, माझा और मालवा से महिला किसानों ने एक ही प्लेटफॉर्म पर आने का फैसला किया है. हमने महिला सदन का सफलतापूर्वक आगाज किया.''

महिला किसान यूनियन खेती किसानी में महिलाओं से जुड़े मुद्दों को उठाने का दावा कर रहा है. महिला किसान यूनियन ने साफ कर दिया है कि वह किसान आंदोलन की अगुवाई करने वाले संयुक्त किसान मोर्चा के साथ मिलकर काम करेगा.

Punjab Election: आम आदमी पार्टी ने चरणजीत चन्नी और अमरिंदर सिंह को घेरा, अमित शाह के साथ मुलाकात पर उठाए सवाल