AAP On LPG Gas Cylinder Price Hike: केंद्र सरकार ने सोमवार (7 अप्रैल) को आम आदमी को महंगाई का तगड़ा झटका दे दिया. मोदी सरकार ने एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में 50 रुपये का इजाफा कर दिया. इसके बाद से विपक्ष बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर हमलावर है. इस बीच पंजाब के वित्त मंत्री और आम आदमी पार्टी नेता हरपाल सिंह चीमा ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है.
हरपाल चीमा ने कहा, "जब से देश में बीजेपी की सरकार आई है, तब से चाहे गैस सिलेंडर हो या और घरेलू चीजें हों उनके दाम लगातार बढ़ रहे हैं. महंगाई की इस मार से आम लोग पिस रहे हैं. बीजेपी लगातार बड़े-बड़े कॉर्पोरेट हाउस को फायदा पहुंचाने के लिए ऐसे कदम उठा रही है. अपने खास लोगों को फायदा देने के लिए आम लोगों पर वजन डाल रही है. देश के आम लोगों का जीना बहुत मुश्किल हो गया है. एक महिला से पूछिए कि वह घर की रसोई कैसे चला रही है."
'आम लोगों की जिंदगी हुई मुश्किल'उन्होंने आगे कहा, आपने (केंद्र सरकार) ने 50 रुपये गैस सिलेंडर महंगा कर दिया है, इसका मतलब ये है कि आप लोगों से उनका खाना भी छीन रहे हो, लोग कैसे खाना बनाएंगे और खाएंगे. देश में पहले ही बहुत महंगाई है. आम आदमी की जिंदगी बहुत मुश्किल हो गई है. इससे और बोझ बढ़ेगा
'कॉर्पोरेट कंपनियों से बीजेपी की दोस्ती'चीमा ने ये भी कहा कि बड़ी-बड़ी कॉर्पोरेट कंपनियों के साथ बीजेपी की दोस्ती है. ऐसी कंपनियां देश को लूट रही हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी पहले योजनाओं में लोगों को फंसाती है फिर उनपर रेट बढ़ाती है. बीजेपी की सरकार कॉर्पोरेट की सरकार है आम लोगों की सरकार नहीं है.
'पेट्रोल-डीजल के दाम का पड़ेगा असर'वहीं पेट्रोल-डीजल को लेकर हरपाल चीमा ने कहा, बीजेपी झूठ बोल रही है कि उनकी सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं बढ़ाए हैं. बीजेपी ने इसके दाम जरूर बढ़ाए हैं और इसका सीधा असर किसी न किसी रूप में आम आदमी की जेब पर जरूर पड़ेगा. आज आम इंसान का रोजाना का जीवन बेहद कठिन हो गया है. आम लोग एक टाइम का खाना ठीक से नहीं खा पाते. बीजेपी ने अब आम लोगों को कॉर्पोरेट हाउसेस के आगे बेच रही है.