Haryana News: हरियाणा की सत्तारूढ़ गठबंधन सहयोगी जननायक जनता पार्टी (JJP) के नेता और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर उनकी एनडीए के साथ बैठक होगी जिसमें सीट पर चर्चा होगी. इसके लिए एक पांच सदस्यीय कमेटी बनाई गई है जो चर्चा के सात दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट देगी. वहीं, अपनी पार्टी की चुनावी तैयारियों पर उन्होंने कहा कि हम समय के अंदर बूथ स्तर पर अपनी पार्टी का प्रचार कर लेंगे. दुष्यंत चौटाला ने यह बात अपनी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद कही. 


चौटाला ने कहा, ''राष्ट्रीय कार्यकारिणी और प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में कई विषयों पर मंथन हुआ और चर्चा हुई. जिन पांच  विभूतियों को भारत रत्न दिया गया है उसको लेकर केंद्र सरकार के लिए धन्यवाद प्रस्ताव लाया गया. वहीं, हम लिखिति में मांग करेंगे कि भविष्य में कांशीराम जी और चौधरी देवीलाल जी को भारत रत्न से सम्मानित करने काम किया जाए.'' दुष्यंत चौटाला ने कहा कि उनकी बैठक में बूथ सखी और बूथ योजना का विवरण भी दिया गया. एक सप्ताह के अंदर काम करने के आदेश दिए गए. हम उम्मीद करते हैं कि चुनावी आचार संहिता लागू होने से पहले समय के अंदर हम बूथ स्तर पर पार्टी का प्रचार पूरा कर लेंगे. 


बैठक से निकलेगा सीट शेयरिंग का निष्कर्ष- चौटाला
दुष्यंत चौटाला ने बताया कि एनडीए से चर्चा करने के लिए पांच सदस्यीय कमिटी बनाई गई है. सात दिन के अंदर चर्चा कर यह रिपोर्ट पीएसी को देगी. बैठक के बाद पीएसी निर्णय लेगी. कल जयंत जी के साथ बैठक हुई है और एनडीए में आगे चर्चा होगी. बैठक करके ही कोई निष्कर्ष निकल सकता है. हरियाणा में लोकसभा की 10 सीटें हैं और सभी सीटें 2019 में बीजेपी ने जीती थीं. बीजेपी को तीन सीटों का फायदा हुआ था जबकि कांग्रेस को एक सीट का नुकसान झेलना पड़ा था. 


ये भी पढ़ें-  Gurugram News: गुरुग्राम में तेज रफ्तार का कहर, मर्सिडीज कार ने स्कूटी सवार को रौंदा, मौके पर ही मौत