Haryana News: हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी के बीच चल रही खींचतान के बीच इंडियन नेशनल लोकदल के सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला (Om Prakash Chutala) का भी बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि 2024 से पहले ही बीजेपी-जेजेपी का गठबंधन टूट जाएगा. जेजेपी पर निशाना साधते हुए चौटाला ने कहा, 'कुछ लोग सत्ता के लालच में पार्टी छोड़कर चले गए थे, रास्ता भटक गए थे, अब वो पछता रहे हैं, और वापस भी आना चाहते हैं.'
‘भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है’
पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला ने बीजेपी-जेजेपी गठबंधन की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, 'प्रदेश में सरकार कहां है? अधिकारी ही जनता पर राज कर रहे हैं. पूरे प्रदेश में विकास नहीं विनाश कर दिया है. प्रदेश में बेरोजगारी, महंगाई भ्रष्टाचार, लूटपाट और डकैती की घटनाएं लगातार बढ़ रही है. प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है.'
‘जी-हजूरी में लगी कांग्रेस’
चौटाला ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष की भूमिका निभाने की बजाय कांग्रेस बीजेपी की सरकार की जी हजूरी में लगी है. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा तो ऐसा लगता है कि सरकार के मिले हुए है. चौटाला ने तंज कसते हुए कहा कि ऐसा ना हो जाए कि कांग्रेस और बीजेपी एक साथ मिलकर चुनाव लड़ने लग जाए. उन्होंने कहा कि जो हरियाणा पहले दूसरे प्रदेशों को कर्ज देता था आज खुद वो कर्जदार हो गया है. आपको बता दें कि इससे पहले भी चौटाला ने बीजेपी और कांग्रेस पर आपस में मिले होने के आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था कि दोनों पार्टियों ने लोगों को अंधेरे में रखा है. डीएलएफ मामले ने दोनों पार्टियों की पोल खोलकर रख दी है.
इनेलो को मिल रहा समर्थन
पूर्व मुख्यमंत्री ओपी चौटाला ने कहा कि प्रदेश में इनेलो की पैदल परिवर्तन यात्रा चल रही है. जिसे गांवों, शहरों में लोगों का खूब समर्थन मिल रहा है. दूसरे दलों के नेता भी अपनी पार्टी छोड़कर हमारे दल में शामिल हो रहे है.
यह भी पढ़ें: Gurugram Crime: गुरुग्राम में वाइन शॉप पर अंधाधुंध फायरिंग, 1 की मौत, एक घायल, CCTV खंगालने में जुटी पुलिस