Lok Sabha Election 2024 Haryana: पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव पूरे होने के बाद बीजेपी का पूरा फोकस अब हरियाणा के लोकसभा और विधानसभा चुनावों पर होगा. इसको लेकर बीजेपी आलाकमान अब एक्टिव मोड में आ गया है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा और राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्‌टर से प्रदेश की सियासी हलचल का फीडबैक लिया है. मुख्यमंत्री से प्रदेश की 10 लोकसभा सीटों पर सांसदों के कार्यों को लेकर विचार-विमर्श किया गया.  

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से बीजेपी आलाकमान ने सांसदों की रिपोर्ट मांगी है ताकि पता चल सके कि किस सांसद ने क्षेत्र में अच्छे विकास कार्य करवाए हैं. इसके साथ पार्टी सूत्रों की मानें तो बीजेपी आलाकमान की तरफ से सीएम खट्टर को सभी 10 लोकसभा सीटों पर विजय हासिल करने का टारगेट दिया है. इसकी वजह से अब सीएम खट्टर प्रदेश के सियासी हलचल का अपडेट लगातार केंद्रीय नेतृत्व तक पहुंचा रहे हैं. 

सभी लोकसभा सीटों पर कड़ी नजर पिछले लोकसभा चुनावों के प्रदर्शन को बीजेपी एक बार फिर दोहराना चाहती है. जिसको लेकर बीजेपी ने तैयारी शुरू कर दी है. पार्टी के फीडबैक और आंतरिक सर्वे में बीजेपी को रोहतक, सोनीपत और सिरसा सीट पर कांटे की टक्कर के संकेत मिल रहे है. जिसकी वजह से अब बीजेपी इन सीटों पर भी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. बीजेपी ने इन सीटों के लिए विशेष तैयारी करने शुरू कर दी है. इन तीन लोकसभा सीटों के अंतर्गत आने वाले 27 विधानसभा सीटों पर बीजेपी विशेष कार्यक्रम चलाने की योजना बना रही है. आपको बता दें कि इन सीटों पर गृह मंत्री अमित शाह भी रैली कर चुके है. 

जेजेपी के गठबंधन पर भी हुई चर्चाहरियाणा में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन को लेकर भी सीएम मनोहर लाल खट्टर से चर्चा की गई है. लेकिन अभी इसको लेकर कोई निर्णय नहीं लिया गया है. हालांकि गठबंधन को लेकर दोनों पक्षों के नेताओं की कई बार प्रतिक्रिया आ चुकी है. वहीं बीजेपी के कई नेता पहले ही गठबंधन से किनारा करने की सलाह दे चुके है. वहीं प्रदेश में कांग्रेस ने भी अपनी सक्रियता बढ़ा दी है जिसको देखते गुए अब बीजेपी के नेता भी फील्ड में उतरने की योजना बना रहे है. 

यह भी पढ़ें: Chandigarh Crime: बॉयफ्रेंड के कहने पर लड़कियों के बाथरूम में लगाया खुफिया कैमरा, ऐसे हुआ खुलासा

खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆*T&C Applyhttps://bit.ly/ekbabplbanhin