Lok Sabha Election Awareness Campaigning On Bicycle: मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित करने को साइकिल से अभियान चला रहे मनोनीत सीनियर सिटीजन ब्रांड एम्बेसडर सुभाष चंद्र ने एक अनोखा निर्णय लिया है. भले ही वे गुरुग्राम में रहते हों, लेकिन उनका अपना वोट अपने पैतृक गांव हिसार जिला के कालीरावण में है. अपना वोट डालने के लिए वे 200 किलोमीटर साइकिल चलाकर गांव जाएंगे.


सुभाष चंद्र हिसार जिले की आदमपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव कालीरावण के रहने वाले हैं. सरकारी सेवा से सेवानिवृति के बाद गुरुग्राम में ही वे रह रहे हैं. गुरुग्राम में जिला प्रशासन ने उन्हें सीनियर सिटीजन ब्रांड एम्बेसडर बनाया है. सीनियर सिटीजन ब्रांड एंबेसडर सुभाष चंद्र ने बताया कि 25 मई की सुबह वे 4 बजे अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए गुरुग्राम से रवाना होंगे. 


लोगों को मतदान के लिए करेंगे प्रेरित
गुरुग्राम से कालीरावण के करीब 10 घंटे के सफर में उनकी साइकिल यात्रा झज्जर, रोहतक, महम, हांसी, हिसार आदि स्थानों से गुजरेगी. वे रास्ते में भी लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करेंगे. गुरुग्राम जिला में भी मई की गर्मी के बावजूद वे प्रतिदिन साइकिल चलाकर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित कर रहे हैं.


मंडी सुपरवाइजर के पद से हुए हैं सेवानिवृत
मंडी सुपरवाइजर के पद से सेवानिवृत सुभाष चंद्र अलग-अलग अवसरों पर विभिन्न सामाजिक सरोकारों को लेकर साइकिल यात्रा निकाल चुके हैं. वर्ष 2021 में भी जल और पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य को लेकर सुभाष चंद्र भारत से नेपाल तक साइकिल यात्रा निकाल चुके हैं. उनकी 25000 किलोमीटर लंबी वह यात्रा भारत के 21 और नेपाल के तीन राज्यों से होकर गुजरी थी. 


उत्साह व जज्बे को बताया प्रशंसनीय
गुरुग्राम शहर में विभिन्न जागरूकता के प्रयासों में वे हमेशा अग्रणी रहे हैं. इन दिनों भी वे प्रतिदिन 70 से 100 किलोमीटर साइकिल चलाकर गुरुग्राम जिला के विभिन्न स्थानों पर जाकर लोगों को मतदान के महत्व के बारे में जानकारी दे रहे हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी निशांत कुमार यादव ने मतदान के प्रति उनके उत्साह व जज्बे को प्रशंसनीय बताया. स्वीप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं एडीसी हितेश कुमार मीणा ने सुभाष चंद्र को मतदान करने के लिए समर्पित उनकी यात्रा को शुभकामनाएं दी है.


(राजेश यादव की रिपोर्ट)


ये भी पढ़ें: Punjab Lok Sabha Elections: पंजाब में लोकसभा चुनाव से पहले BJP को झटका! स्वर्ण सलारिया AAP में शामिल