Punjab News: लोकसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक पार्टियों में हलचल बढ़ी हुई है. सभी राजनीतिक पार्टियां अपने आपको मजबूत करने के लिए बड़े उलटफेर कर रही है. इसी कड़ी में पंजाब बीजेपी ने लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा उलटफेर करते हुए 35 जिला अध्यक्षों और 48 पदाधिकारियों के नामों का एलान किया है. इसके साथ ही विनीत जोशी को मीडिया सेल का स्टेट कन्वीनर बनाया गया है. पंजाब बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सुनील जाखड ने नामों का एलान किया है. 


केंद्रीय मंत्री सोमप्रकाश को बनाया अनुशासन समिति का चेयरमैन
बीजेपी की तरफ से 2 प्रवक्ताओं और दो मीडिया पैनलिस्टों की नियुक्ति भी की गई है. इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री सोमप्रकाश को अनुशासन समिति का चेयरमैन बनाया गया है तो वहीं एनके वर्मा और बख्शी राम अरोड़ा को सदस्य बनाया गया है. एसएस चन्नी को इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को-ऑर्डिनेटर, अजय अरोड़ा को सोशल मीडिया कन्वीनर बनाया गया है.


इन नेताओं को बनाया जिला अध्यक्ष
बीजेपी की तरफ से 35 जिला अध्यक्षों की भी नियुक्ति की गई है. जिसमें अमृतसर ग्रामीण की जिम्मेदारी मनजीत सिंह मन्ना, बठिंडा ग्रामीण रविप्रीत सिंह सिद्धू, फरीदकोट में गौरव कक्कड़, अमृतसर शहर में हरविंदर सिंह संधू, जालंधर ग्रामीण में साउथ मुनीष धीर, बरनाला में यादविंदर सिंह शंटी, बठिंडा शहर में सरूप चंद सिंगला, बटाला में हरसिमरन सिंह वालिया, दीदार सिंह भट्टी को श्री फतेहगढ़ साहिब, शमशेर सिंह को फिरोजपुर, इंदरपाल सिह धालीवाल को जगरांव, संजीव बिट्टू को पटियाला शहर, शिववीर राजन को गुरदासपुर, राकेश जैन को मानसा, होशियारपुर में निपुण शर्मा, सतीश असीजा को मुक्तसर, धरमिंदर सिंह संगरूर-1, अमृत सिंह चड्डा को संगरूर-2, अजय कौशल सेथू को होशियारपुर ग्रामीण, लुधियाना शहर में रजनीश धीमान, पटियाला नॉर्थ में जसपाल सिंह गगरोली, जालंधर ग्रामीण साउथ मुनीष धीर, विजय शर्मा को पठानकोट, हरजीत सिंह को तरनतारन, कपूरथला में रणजीत सिंह खोजेवाल, मानसा में राकेश जैन, मोगा में सीमांत गर्ग, मोहाली में संजीव वशिष्ट, सुशील शर्मा को जालंधर का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.लोकसभा चुनावों से पहले बड़े स्तर पर की गई नियुक्तियों को काफी अहम माना जा रहा है. 


यह भी पढ़ें: Haryana Politics: हरियाणा सरकार पर हमलावर हुई कांग्रेस, कुमारी शैलजा बोली- ‘युवाओं को सिर्फ झूठी आस..’