JP Nadda Haryana Visit: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा तीन दिन में आज दूसरी बार हरियाणा के दौरे पर है. नड्डा आज चंडीगढ़ और पंचकूला के दौरे पर रहने वाले है. बीजेपी की तरफ से उनके दौरे को लेकर भव्य तैयारियां की गई है इस दौरान एक भव्य रोड शो भी निकाला जाएगा. जिसके बाद नड्डा की तरफ से बीजेपी के सभी 9 सासदों और पार्टी के विधायकों की एक बैठक बुलाई गई है जिसमें लोकसभा चुनावों को लेकर मंथन किया जाएगा. बीजेपी का हरियाणा पर क्यों है ज्यादा फोकस चलिए आपको तीन पॉइंट में समझाते है.

हरियाणा में तीसरी बार सरकार बनाने का दबावहरियाणा में बीजेपी विधानसभा ही नहीं लोकसभा में भी 10 सालों से अच्छा प्रदर्शन कर रही है. जिसके चलते अब हरियाणा में तीसरी बार सरकार बनाने का दबाव बढ़ता जा रहा है. 2019 के विधानसभा चुनावों में बीजेपी को जेजेपी का सहारा लेकर सरकार बनानी पड़ी थी. लेकिन इस बार केंद्रीय नेतृत्व चाहता है कि हरियाणा बीजेपी अपने दम पर सरकार बनाए.

लोकसभा चुनाव में भी वहीं प्रदर्शन दोहराने की चुनौतीलोकसभा चुनावों में बीजेपी पर 2019 वाला प्रदर्शन दोहराने की चुनौती है. दरअसल, बीजेपी ने हरियाणा के 10 की 10 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की थी. इसलिए केंद्रीय नेतृत्व चाहता है कि 2014 और 2019 वाली सफलता को इस साल होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनावों में भी दोहराया जाए. इस वजह से भी केंद्रीय नेतृत्व हरियाणा पर खास नजर रखे हुए है.

हिमाचल की गलती को नहीं दोहराने की कवायदबीजेपी को हिमाचल के विधानसभा चुनाव में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था. कांग्रेस ने हिमाचल में बड़ी जीत दर्ज की थी. हिमाचल में पार्टी को मिली हार से सबक लेते हुए बीजेपी अब ये गलती हरियाणा में दोहराना नहीं चाहती है. इसलिए भी हरियाणा पर खास फोकस दिया जा रहा है. 

यह भी पढ़ें: Divya Pahuja Murder Case: पूर्व मॉडल दिव्या पाहुजा मर्डर केस में हुआ बड़ा खुलासा, बहन ने कहा- 'इसमें गैंगस्टर...'