Punjab News: पूर्व सांसद व बीजेपी जॉइन कर चुके सुनील जाखड़ (Sunil Jakhar) ने पंजाब के आनंदपुर साहिब से कांग्रेस के सांसद मनीष तिवारी (Manish Tiwari) के ऊपर निशाना साधा है. इन दोनों नेताओं के बीच ट्वीट वॉर शुरू हो गया है. दरअसल, हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी के एक लेख पर पूर्व कांग्रेस सांसद और बीजेपी नेता सुनील जाखड़ की टिप्पणी से दोनों के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है.
सुनील जाखड़ ने ट्वीटर पर लिखा कि, 'कांग्रेस एक विभाजित घर है. यह सरकार पर साठगांठ का आरोप लगाती है, जबकि पार्टी के पंजाब के सांसद ने हिंडनबर्ग रिपोर्ट को भारत को नुकसान पहुंचाने की भू-राजनीतिक साजिश बताया है. परनीत कौर के बाद कांग्रेस के एक और सांसद को कारण बताओ नोटिस जारी किए जाने की तैयारी है.'
मनीष तिवारी ने दिया जवाबवहीं सुनील जाखड़ के ट्वीट से नाराज आनंदपुर साहिब से सांसद मनीष तिवारी ने सोशल मीडिया के जरिए ही अपना जवाब दिया है. मनीष तिवारी ने लिखा कि, 'बीजेपी नेता कभी भी समग्र रूप से कुछ समझने की कोशिश नहीं करते और वक्त बर्बाद करते हैं. उन्होंने अपने लेख में जॉइंट कमेटी पार्लियामेंट (जेपीसी) के लिए साफ तौर पर आधार बनाया है. इस पर जाखड़ ने कहा, उनका निशाना कांग्रेस पर था.'
सुनील जाखड़ ने फिर किया पलटवारसांसद तिवारी के बाद जाखड़ ने फिर इसका जवाब दिया है. उनका कहना है कि 'मनीष तिवारी यह ठीक है कि उनकी शब्द-क्रीड़ा का अर्थ मेरी समझ में नहीं आया. ऐसा इसलिए है क्योंकि मैं दोहरी बोली बोलने की क्षमता वाला व्यक्ति नहीं हूं. वैसे भी उनके ट्वीट का उद्देश्य कांग्रेस था. उनके विद्वान मित्र का गुस्सा होना एक फ्रायडियन पर्ची (अचनचेत मन) दिखाता है.'
CM अरविंद केजरीवाल को अचानक क्यों याद आई 'हर घर सीवर कनेक्ट' योजना? इसके पीछे की वजह ये तो नहीं!