Punjab News: पंजाब विधानसभा में बजट सत्र के तीसरे दिन विधानसभा के बाहर और अंदर जमकर हंगामा हुआ. सदन के अंदर कांग्रेस विधायक सुखपाल खैरा के ट्वीट को लेकर कहासुनी हुई तो सदन के बाहर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता धरने पर बैठे और उन्होंने हत्याकांड के आरोपी गोल्ड़ी बराड़ को कानूनी कटघरे में खड़ा करने की मांग उठाई. विपक्षी पार्टियों ने कानून व्यवस्था को लेकर सीएम मान सरकार को जमकर घेरा.


सीएम मान ने कुछ ऐसे दिया जवाब


सदन की कार्रवाई के दौरान सीएम भगवंत मान और नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली. बाजवा ने सत्र के दौरान बोलते हुए कहा कि कांग्रेस भी भ्रष्टाचारियों की पोल खोलने वाली है, जिससे मान साहब भी बचने वाले नहीं है. सिसोदिया के बाद कई और अंदर जाने वाले है. इस सीएम मान ने कहा, 'जो कर सकते हो कर लो और उन्होंने कहा कि कांग्रेस मोदी और अडानी के रिश्ते पर तो सवाल उठाती है, लेकिन राजस्थान और छतीसगढ़ की सरकारों ने अडानी को जो खदानें दी है उसका कोई जिक्र नहीं करता.' इसपर बाजवा ने कहा कि अडानी को क्या दिया है अभी ना पूछे. तब सीएम मान ने कहा कि 'माना मेरी कमीज पर लाखों दाग हैं पर खुदा का शुक्र है धब्बा नहीं है’ इसपर बाजवा ने कहा कि 'धब्बा नहीं, अब तो कमीज ही फटने वाली है'


प्रिंसिपल को सिंगापुर भेजने का मुद्दा


स्कूल प्रिंसिपल को सिंगापुर भेजने का मुद्दा अब विधानसभा में भी उठाया गया. इससे पहले राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित द्वारा सीएम भगवंत मान को पत्र भेजकर यह मुद्दा उठाया था. कांग्रेस के विधायक सुखपाल खैरा ने कहा कि पहले जारी किए गए दिशा-निर्देशों में सिंगापुर भेजे जाने वाले प्रिंसिपल का कम से कम 5 साल का अनुभव मांगा गया था लेकिन बाद में सरकार ने इसे बदलकर दो साल कर दिया. यही नहीं, पोर्टल बंद होने से पहले प्रिंसिपलों को ट्रेनिंग के लिए सिंगापुर भेज दिया गया. इसपर जवाब देते हुए शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने कहा कि तीसरे बैच में खैरा साहब को भी भेज दिया जाएगा. इसके लिए सीएम की मंजूरी ले ली जाएगी. 


यह भी पढ़ें: Droupadi Murmu Punjab Visit: आज अमृतसर आएंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, शहर के इन मार्गों पर ट्रैफिक को किया गया डायवर्ट