Kuldeep Singh Dhaliwal Resignation: पंजाब की भगवंत मान सरकार में मंत्री रहे कुलदीप सिंह धालीवाल ने पद से इस्तीफा देने के बाद पहला बयान दिया है. उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा कि वह आज भी पार्टी के वफादार सिपाही हैं और रहेंगे.
कुलदीप धालीवाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का धन्यवाद किया कि उन्हें साढ़े तीन साल कैबिनेट में रहने का मौका मिला. पूर्व मंत्री ने कहा, "मैं पंजाब और पंजाबी के लिए काम करता रहूंगा. मैं अपने हल्के के लिए भी काम करूंगा. पार्टी जो भी ड्यूटी देगी, वो निभाऊंगा."
'अमेरिका की नागरिकता छोड़ कर पंजाब के लिए आया हूं'कुलदीप सिंह धालीवाल ने कहा, "आपका बेटा, आपका भाई, कभी पंजाब को पीठ नहीं दिखाएगा. मेरे लिए मंत्री पद इतनी अहमियत नहीं रखता, जितनी पंजाब रखता है. में अमेरिका की नागरिकता छोड़ कर पंजाब के लिए आया हूं. मेरे बच्चे वहीं रहते हैं."
कुलदीप सिंह धालीवाल ने कहा, "मैंने 10 साल पार्टी में काम किया, एक भी छुट्टी नहीं ली. दिल से काम करता हूं, अब भी करता रहूंगा."
कुलदीप धालीवाल ने बताया अपना नया रुखजब उनसे सवाल किया गया कि अब वे आगे क्या करेंगे तो कुलदीप धालीवाल ने कहा कि वे पार्टी के लिए काम करते रहेंगे. उन्हें जो भी काम दिया जाएगा, वे करेंगे.