जींद - कृषि कानूनों को लेकर किसानों की करीब एक साल लंबी लड़ाई अब खत्म होती दिख रही है. सरकार के साथ मांगों पर सहमति बनने के बाद संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से आंदोलन खत्म करने का ऐलान किया था. इसके साथ ही अब किसानों की धरनास्थलों से घर वापसी का दौर शुरू हो चुका है. 11 दिसंबर को किसान विजय दिवस मना रहे हैं और इसके साथ ही किसानों के दिल्ली के बॉर्डर्स से घर लौटने का सिलसिला चल रहा है. दिल्ली के तमाम बॉर्डर्स पर किसान करीब एक साल से डटे हुए थे. अब जीत का जश्न मनाते हुए किसान घर वापस लौट रहे हैं.


आतिशबाजी और फूल मालाओं से हुआ किसानों का स्वागत


वहीं हरियाणा के जींद जिले से भी कई किसान लगातार आंदोलन में शामिल होते रहे हैं. अब जींद के किसान भी घर लौट रहे हैं. इस दौरान जींद पहुंच रहे किसानों का भव्य स्वागत किया गया. लोगों ने आंदोलन से लौट रहे किसानों का फूल बरसाकर और आतिशबाजी करके स्वागत किया. दिल्ली से जींद के रास्ते में पंजाब जाने वाले दिल्ली नेशनल हाइवे पर कई जगह पर स्वागत के लिए तैयारी की गई है.


ये जीत किसानों की जीत है


वहीं कृषि कानून वापस होने के बाद किसानों में ना सिर्फ खुशी है बल्कि उत्साह भी दिखाई दे रहा है. किसानों का कहना है कि एक लम्बा आंदोलन चलाकर सरकार को आंदोलन वापस लेने पर मजबूर किया गया है. ये जीत किसानों की जीत है. एक साल के बाद आज जब किसान जंग जीत कर वापिस आ रहे है तो उनका फूलों से स्वागत किया जा रहा है.


किसानों के लिए बने कई पकवान


किसानों के घर लौटने की खुशी में तरह-तरह के पकवान बनाए गए हैं. उनके आने की खुशी में जगह-जगह स्वागत द्वार भी बनाए गए हैं. आंदोलन से लौट रहे किसानों पर फूल बरसाकर और आतिशबाजी के साथ स्वागत किया जा रहा है.


ये भी पढ़ें-


डिप्टी CM तारकिशोर प्रसाद ने भरे मंच से अधिकारियों को दी चेतावनी, अब उद्यमियों को परेशान किया तो...


UP News: सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का उद्घाटन करने के लिए बलरामपुर पहुंचे PM Modi, सीएम योगी ने किया स्वागत