हरियाणा की करनाल विधानसभा सीट पर 25 मई को वोटिंग होगी. मनोहर लाल खट्टर ने इस सीट से इस्तीफा दे दिया था. यहां से हरियाणा के नए सीएम नायब सिंह सैनी चुनाव लड़ेंगे. विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के दिन ही मनोहर लाल खट्टर ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. इसका एलान उन्होंने विधानसभा में किया था. विधानसभा में खट्टर ने कहा था कि अब इस सीट की जिम्मेदारी नए सीएम नायब सिंह सैनी संभालेंगे.


25 मई को सभी सीटों पर लोकसभा के भी चुनाव


हरियाणा की सभी दस लोकसभा सीटों पर भी 25 मई को ही वोटिंग होगी. हरियाणा में अंबाला, कुरुक्षेत्र, सिरसा, हिसार, करनाल, सोनीपत, रोहतक, भिवाणी-महेंद्रगढ़, गुड़गांव और फरीदाबाद लोकसभा सीटें शामिल हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में सभी सीटों पर बीजेपी ने ही जीत हासिल की थी.


पंजाब में सभी 13 सीटों पर 1 जून को वोटिंग, 4 जून को आएंगे नतीजे


नायब सिंह सैनी कुरुक्षेत्र से बीजेपी के सांसद हैं. लेकिन नियम के मुताबिक, अगले छह महीने के भीतक उन्हें विधानसभा की सदस्यता लेनी ही होगी. ऐसे में खट्टर की खाली हुई सीट से नायब सिंह सैनी चुनाव लड़ेंगे. वहीं, मनोहर लाल खट्टर इस बार करनाल लोकसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार बनाए गए हैं.


गौरतलब है कि मनोहर लाल खट्टर के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे के बाद नायब सिंह सैनी हरियाणा के नए मुख्यमंत्री बने. सैनी बड़े ओबीसी नेता माने जाते हैं. वो खट्टर के नजदीकी भी हैं. उन्होंने संगठन में भी काफी काम किया है. 


इनेलो भी दस सीटों पर लड़ेगी चुनाव
इनेलो के सीनियर नेता अभय सिंह चौटाला ये एलान कर चुके है कि उनकी पार्टी हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी राज्य में सबसे बड़ा संगठन है और हाल ही में पांच लाख नए सदस्य पार्टी से जुड़े हैं.  गुरुवार को उन्होंने कहा था कि पार्टी की कोर कमेटी की बैठक होगी जिसमें तय किया जाएगा कि किस उम्मीदवार को कहां से उतारना है.