Punjab News:  पंजाब के कपूरथला में लगी 120 साल पुरानी घड़ी एक बार फिर लोगों को समय बताने लगी है. तत्कालीन महाराजा जगतजीत सिंह द्वारा 'घंटाघर' स्कूल में लगाई गई 120 साल पुरानी घड़ी की मरम्मत की गई और एक दशक से अधिक समय के अंतराल के बाद यह फिर से काम कर रही है. उपायुक्त विशेष सारंगल ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें हाल ही में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल घंटा घर के दौरे के दौरान पता चला कि एक दशक से अधिक समय से घड़ी काम नहीं कर रही थी.


120 साल पहले लगवाई गई थी घड़ी
उपायुक्त विशेष सारंगल ने बताया कि लंदन निर्मित इस घड़ी की मरम्मत के लिए कोलकाता की टी आर क्लॉक कंपनी की सेवाएं लीं. एक समय यह घड़ी शहर का एक प्रमुख आकर्षण थी और इसका घंटानाद दूर से सुनाई देता था. कपूरथला के पूर्व शाही परिवार के एक वंशज के अनुसार, यह घड़ी 120 साल पहले तत्कालीन महाराजा जगतजीत सिंह द्वारा स्थापित की गई थी.


दुनिया में 2 ही जगह है ऐसे घड़ी 
इस घड़ी की एक खास बात यह है कि जिस कंपनी ने ये घड़ी बनाई थी उसने इस तरह की सिर्फ दो ही घड़ियां बनाई थीं. एक कपूरथला के इस घंटाघर में लगाई गई थी तो दूसरी लंदन के बिग बेन टावर में लगाई गई थी. शायद अपने आप में एक अकेली घड़ी है जो सप्ताह में एक बार चाबी भर देने से ही चलती है. यहां यह घड़ी लगी है. वहीं आपको बता दें कि पहले भी कई बार ये घड़ी बंद हो चुकी है. इसे समय-समय पर ठीक करवाया जाता रहा है. सबसे पहले 1949 में यह घड़ी बजनी बंद हुई थी, फिर 65 साल बाद इस क्लाक ने पहले की तरह काम करना शुरु कर दिया था. 2003 में उस समय के डीसी राकेश नर्मा मे कलकत्ता से मकैनिक बुला कर इस घड़ी को रिपेयर करवाया था. 


यह भी पढ़ें: Parkash Singh Badal Passes Away: प्रकाश सिंह बादल के निधन पर लाल कृष्ण आडवाणी हुए भावुक, 33 साल पुरानी किस्से को किया याद