Punjab Election 2022: कांग्रेस सांसद जसबीर सिंह गिल ने पार्टी के खिलाफ बगावती तेवर अपना लिए हैं. जसबीर सिंह गिल (Jasbir Singh Gill) ने इशारों में कांग्रेस पार्टी को वोट नहीं देने की अपील की है. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के अमृतसर (Amritsar) दौरे के दौरान जसबीर सिंह गिल की गैरमौजूदगी को लेकर पहले ही सवाल खड़े हो चुके है.


जसबीर गिल का कहना है कि वोट पार्टी को देखकर नहीं दिया जाना चाहिए. जसबीर सिंह ने कांग्रेस की मुसीबत बढ़ाने वाला ट्वीट करते हुए कहा, ''हमें पार्टी को देखने की बजाए ईमानदार उम्मीदवार कौन है उसको देखकर वोट करना चाहिए.''


जसबीर सिंह गिल का ट्वीट ऐसे वक्त में आया है जब कांग्रेस के सीएम के चेहरे चरणजीत सिंह चन्नी की छवि सवालों के घेरे में है. अवैध रेत खनन के मामले में चरणजीत सिंह चन्नी के भतीजे को ईडी ने हिरासत में ले रखा है. इसी वजह से चरणजीत सिंह चन्नी की छवि पर सवाल खड़े हो रहे हैं.


राहुल के इवेंट में नहीं हुए थे शामिल


खदूर साहिब से सांसद जसबीर सिंह गिल को लेकर पहले भी सवाल खड़े हुए हैं. 27 जनवरी को राहुल गांधी पंजाब के दौरे पर आए थे. राहुल गांधी के इवेंट से जसबीर सिंह गिल समेत पांच सांसद नदारद रहे. जसबीर सिंह गिल ने हालांकि सफाई देते हुए कहा था कि वह निजी कारणों से इस इवेंट का हिस्सा नहीं बने. जसबीर ने बाद में अपना बयान बदलते हुए ऐसा भी कहा कि उन्हें पार्टी की ओर से न्यौता नहीं मिला था.


संसद सत्र के दौरान हालांकि जसबीर सिंह गिल ने राहुल गांधी से मुलाकात की है. जसबीर सिंह गिल ने संसद में राहुल गांधी से मिलने की तस्वीर को ट्वीट किया है. 2019 के लोकसभा चुनाव में जसबीर सिंह गिल खदूर साहिब से करीब 1.5 लाख वोट के अंतर से जीत दर्ज करने में कामयाब हुए थे.


Punjab Election 2022: नया यू-टर्न लेते दिख रहे हैं नवजोत सिंह सिद्धू, कहा- 60 विधायकों के बिना कैसे बनेगा सीएम