Jalandhar Lok Sabha Bypoll: चुनाव आयोग ने बुधवार को जालंधर लोकसभा उपचुनाव की तारीख घोषित कर दी गई. यह उपचुनाव सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के लिए किसी लिटमस टेस्ट से कम नहीं होगा. इस उपचुनाव की घोषणा ऐसे समय में हुई है जब सत्ताधारी पार्टी खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह के भाग जाने और राज्य की कानून-व्यवस्था को लेकर विपक्ष की आलोचनाओं का सामना कर रही है.
पुलिस को चकमा देकर भाग गया था अमृतपाल
दरअसल 18 मार्च को पुलिस ने जालंधर में अमृतपाल सिंह और उसके समर्थकों को पकड़ने के लिए एक अभियान चलाया था लेकिन अमृतपाल पुलिस को चकमा देकर वहां से भाग गया था. पंजाब कांग्रेस के प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वारिंग ने अमृतपास सिंह के फरार होने को लेकर आप सरकार की कड़ी आलोचना की थी और पुलिस की कार्रवाई को विफल बताया था. राजा वारिंग ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि इसमें कोई दो राय नहीं कि भगवंत मान देश की सबसे अयोग्य राज्य सरकार चला रहे हैं, जो हर दिन नई शर्मिंदगी झेल रही है.
10 मई को चुनाव, 13 मई को नतीजे
जालंधर संसदीय सीट पर 10 मई को मतदान होगा जबकि मतगणना 13 मई को होगी. बुधवार को चुनाव आयोग ने इसकी घोषणा की. ऐसे माहौल में इस उपचुनाव में जीत हासिल करना आप के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा. मालूम हो कि पिछले साल संगरूर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भी आप को हार का सामना करना पड़ा था. संगरूर सीट पर शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) प्रमुख सिमरनजीत सिंह मान ने जीत हासिल की थी. मान के विधायक चुने जाने के बाद यह सीट खाली हो गई थी.
कांग्रेस की भी प्रतिष्ठा दांव पर
बता दें कि जालंधर सीट से कांग्रेस नेता संतोख सिंह चौधरी सांसद थे. भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के दौरान दिल का दौरा पड़ने से 76 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया था, तभी से यह सीट खाली है. चूंकि यह सीट कांग्रेस के हाथों में थी, इसलिए कांग्रेस फिर से इस सीट पर जीत हासिल करना चाहेगी.
पंजाब में लोकसभा सीटों की वर्तमान स्थिति
बता दें कि वर्तमान में पंजाब की 13 लोकसभा सीटों में से कांग्रेस के पास सात, बीजेपी और शिअद के पास दो-दो, शिअद (अमृतसर) के पास एक सीट है. जबकि जालंधर सीट अभी खाली है.
कांग्रेस पहले ही घोषित कर चुकी है अपना उम्मीदवार
कांग्रेस ने इस सीट पर पहले ही संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर चौधरी को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है. हालांकि अन्य दलों ने अभी तक अपने उम्मीदवार घोषित नहीं किये हैं. कांग्रेस ने कपूरथला राणा के विधायक गुरजीत सिंह को जालंधर उपचुनाव के लिए प्रचार समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया है.
वहीं बीजेपी ने जालंधर लोकसभा उपचुनाव के लिए केंद्रीय मंत्री और होशियारपुर के सांसद सोम प्रकाश को अपना प्रभारी नियुक्त किया है. वहीं केवल सिंह ढिल्लों और मुकेरियां से विधायक जंगी लाल महाजन को उपचुनाव के लिए सह प्रभारी नियुक्त किया गया है.
यह भी पढ़ें: Amritpal Singh Case: 18 मार्च से फरार है अमृतपाल सिंह, जानें कब-कब और कहां-कहां दिखा?