Haryana News: हरियाणा पुलिस ने कहा कि हत्या, हत्या के प्रयास, जालसाजी और जबरन वसूली के मामलों में कथित रूप से शामिल अति वांछित अपराधी हिमांशु उर्फ भाऊ के खिलाफ ‘रेड नोटिस’ जारी किया गया है.  एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि ‘रेड नोटिस’ इंटरपोल द्वारा जारी किया गया है. उन्होंने बताया कि इस नोटिस के तहत विदेश में किसी भगोड़े को गिरफ्तार किया जा सकता है या हिरासत में लिया जा सकता है. उन्होंने बताया कि हिमांशु उर्फ भाऊ भारत से फरार होकर विदेश में रह रहा है. 

Continues below advertisement

हिमांशु उर्फ भाऊ  पर 1.55 लाख का इनामपुलिस प्रवक्ता ने बताया कि हरियाणा पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर 1.55 लाख रुपये का इनाम घोषित किया हुआ है.  आरोपी रोहतक, झज्जर और दिल्ली पुलिस की अति वांछित अपराधियों की सूची में शामिल है. उन्होंने कहा कि उसके खिलाफ रोहतक और दिल्ली की अदालतों से गिरफ्तारी वारंट जारी हो चुके हैं. भगोड़े का पता लगाने के लिए ‘लुक-आउट सर्कुलर’ भी जारी किया गया है.

नीरज बवाना और नवीन बाली गिरोह से जुड़ा है भाऊप्रवक्ता के अनुसार हिमांशु पर हत्या, हत्या के प्रयास, धोखाधड़ी, डकैती और जबरन वसूली सहित कई अपराधों के लिए रोहतक जिले में 10, झज्जर जिले में सात और दिल्ली में एक मामला दर्ज है. पुलिस ने बताया कि भगोड़ा हिमांशु नीरज बवाना और नवीन बाली गिरोह से जुड़ा है. पुलिस के अनुसार उसने फर्जी नाम, पते और फर्जी पहचान दस्तावेजों का इस्तेमाल कर पासपोर्ट हासिल किया था. पुलिस जांच में सामने आया है आरोपी के जाली दस्तावेज बनवाने में उसके अन्य साथियों ने मदद की, उसके फर्जी नाम और पते के बारे में साथियों ने झूठी गवाही भी दी. 

Continues below advertisement

भाऊ विदेश से चला रहा है रंगदारी मांगने का रैकेटपुलिस प्रवक्ता ने बताया कि हिमांशु उर्फ भाऊ विदेश में बैठकर रंगदारी मांगने का रैकेट चला रहा है. वो व्यापारियों से विदेश में बैठकर रंगदारी की डिमांड करता है और रंगदारी नहीं देने पर उन पर जानलेवा हमला भी करवाता है. 

यह भी पढ़ें: Operation Seal-3- पंजाब में 4 राज्यों के बॉर्डर पर नाकेबंदी, ऑपरेशन सील-3 के तहत 49 गिरफ्तार, 40 लोगों पर FIR