Haryana News:  देश में अनेक राज्यों में सर्दी के साथ-साथ कोहरे ने दस्तक देनी शुरू कर दी है. इसका असर अब ट्रेनों पर भी दिखने वाला है. उत्तर रेलवे ने धुंध से पहले ही ट्रेनों को रद्द कर दिया है. इन रद्द की गई ट्रेनों की संख्या अब तक 30 पहुंच गई है. इसके अलावा चार ट्रेनों के फेरों को घटाया गया है. जबकि दो ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.  


आखिर क्यों किया गया ट्रेनों को रद्द
सर्दी के साथ-साथ अब घना कोहरा भी दस्तक देने वाला है. जिसको लेकर अब भारतीय रेलवे ने  सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है. कोहरे के सीजन में अक्सर लेट होने वाली गाड़ियों को रद्द करने का फैसला लिया गया है. उत्तर रेलवे मुख्यालय की तरफ से जारी सूचना के अनुसार अब यह निरस्तीकरण 3 दिसंबर से शुरू होगा जो 2 मार्च 2024 तक लागू रहेगा.


ये ट्रेंने रहेगी रद्द
उत्तर रेलवे मुख्यालय की तरफ से जारी सूचना के अनुसार अंबाला कैंट से बरोनी जाने वाली ट्रेन 2 दिसंबर से 24 फरवरी तक रद्द रहने वाली है. इसके अलावा बरौनी से अंबाला जाने वाली ट्रेन 4 दिसंबर से 29 फरवरी तक रद्द रहेगी. वहीं चंडीगढ़ से प्रयाग जाने वाली ट्रेन 1 दिसंबर से 29 दिसंबर तक रद्द रहने वाली है. वहीं जैन नगर से अमृतसर आने जाने वाली ट्रेन 5 और 7 दिसंबर से रद्द रहेगी. इसके अलावा अंबाला कैंट से गंगानगर आने जाने वाली ट्रेन 1 दिसंबर से 29 फरवरी तक रद्द रहने वाली है. 


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆 *T&C Apply https://bit.ly/ekbabplbanhin


रेवाड़ी से चंडीगढ़ के बीच चलेगी वंदे भारत
वहीं अभी दो दिन पहले ही अजमेर दिल्ली वंदे भारत ट्रेन का विस्तार चंडीगढ़ तक कर दिया गया है. जिससे अब हरियाणा के लोगों को भी फायदा मिलने वाला है. हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ पहुंचने के लिए अब यात्रियों को आसानी होने वाली है. रेवाड़ी से सीधा संपर्क अब वंदे भारत ट्रेन के जरिए चंडीगढ़ तक हो गया है. रेलवे बोर्ड की तरफ से इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल चुकी है. अब जल्द ही इस ट्रेन की समय सारणी भी जारी कर दी जाएगी. 


यह भी पढ़ें: Gurugram: वर्ल्ड कप में हार के बाद रो-रोकर बच्चे की हालत बिगड़ी, पांच दिन बाद अस्पताल से मिलेगी छुट्टी