Haryana News: हरियाणा के गुरुग्राम में पुलिस ने एक अवैध कैसीनो का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 43 लोगों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 2.10 लाख रुपए से अधिक की नकदी जब्त की गई है. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि सकतपुर गांव रोड के पास अरण्‍या ग्रीन फार्महाउस में एक कैसीनो चल रहा है. गुरुग्राम पुलिस पीआरओ सुभाष बोकेन ने कहा, "मौके पर छापा मारने पर हमें फार्महाउस में अवैध जुआ चलता मिला.


कैसीनो मालिकों सहित 43 लोग गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक मौके से तीन मालिकों कृष्ण कुमार, सुरेंद्र और मनीष समेत 43 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पीआरओ सुभाष बोकेन ने जानकारी देते हुए बताया कि महंगी शराब की 30 बोतलें, 33 बीयर की बोतलें, एक पैसे गिनने की मशीन, कैसीनो टेबल, 2511 टोकन और ताश के 12 पैकेट जब्त किए गए हैं. 


पहले भी एक अवैध कैसीनो पर हुई थी कार्रवाई
आपको बता दें कि गुरुग्राम में सबसे पहले भी एक अवैध कसीनो पर कार्रवाई की गई थी. साल 2017 में साउथ सिटी वन में के ब्लॉक के 158 नम्बर मकान में रेड मारकर पुलिस ने अवैध कसीनो का भंडाफोड़ किया था. पुलिस ने इस दौरान 4 महिलाओं सहित 43 लोगों को गिरफ्तार किया था. इसके साथ ही पुलिस ने 210 टोकन, 3 लैपटॉप, नोट गिनने की मशीन भी बरामद की थी. जांच के दौरान एक बड़ा खुलासा हुआ था कि इस कसीनो को गुरुग्राम पुलिस का एक भगौड़ा कॉन्स्टेबल चला रहा था. उस कॉन्स्टेबल पर मुंबई में फर्जी एनकाउंटर करने के आरोप में हत्या चल रहा था. कॉन्स्टेबल ने इस बिल्डिंग को किराए पर कसीनो चलाना शुरु किया था. पुलिस ने अवैध कसीनो में छापेमारी के दौरान एक पिस्टल और चार जिंदा कारतूस भी बरामद किए थे. पुलिस ने आरोपी कॉन्स्टेबल को भी गिरफ्तार कर लिया था.


यह भी पढ़ें: Parliament Special Session: AAP नेता ने की पार्टी के 2 सांसदों के निलंबन रद्द करने की मांग, महिला आरक्षण को लेकर दिया ये बयान