Haryana News: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने एक बार फिर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों अमेरिका दौरे पर हैं. उनके मुस्लिम लीग को लेकर दिए गए बयान के बाद राजनीति गरमा गई है. राहुल के इसी बयान पर बीजेपी नेता कांग्रेस और गांधी पर आक्रामक हो गए हैं और उनको जमकर घेर रहे है. गृह मंत्री विज ने राहुल के बयान को लेकर कहा कि उन्हें शायद यह पता नहीं है कि हिंदुस्तान आज़ाद हो चुका है और यहां की समस्याओं का समाधान यहां की सरकार ही करेगी.
विज ने कहा कि राहुल गांधी लगातार हेट इंडिया कैंपेन चला रहे हैं. वे मोहब्बत के बाज़ार में नफरत के सौदागर बन गए हैं. विज ने कहा कि राहुल गांधी प्रायोजित लोगों को इकट्ठा करके हिन्दूस्तान की बदनामी करते है.
‘राहुल को बताया था अदना सा नेता’आपको बता दें कि कुछ दिन पहले भी गृह मंत्री अनिल विज ने राहुल गांधी पर निशाना साधा था. उन्होंने ट्वीट कर लिखा था कि दुनिया भर के देशों के नेता हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते नहीं थकते और हमारे देश का एक अदना सा नेता राहुल गांधी विदेशी धरती पर जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपमानित करता है. ऐसे नेता का हर भारतवासी को बहिष्कार करना चाहिए.
विज के निशाने पर रहते हैं राहुलकांग्रेस द्वारा अडानी का विरोध करने पर गृह मंत्री अनिल विज ने राहुल गांधी को 'अडानिया फीवर' से ग्रसित बताया था. उन्होंने कहा था कि 'राहुल गांधी अगर इतने ही बुद्धिमान हैं तो बताएं कि अडानी ने किया क्या है? सारा दिन अडानी-अडानी करते हैं, इन्हें अडानिया फीवर हो गया है. राहुल गांधी के लंदन दौरे के दौरान दिए गए बयान को लेकर भी विज ने कहा था कि राहुल अपने बयानों के लिए माफी ना मांगे तो भारत के देशभक्तों को कांग्रेस पार्टी का बहिष्कार कर देना चाहिए.