Haryana News: हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र शुक्रवार से शुरू होने वाला है, जिसको लेकर विपक्ष ने खट्टर सरकार को घेरने की पूरी प्लानिंग कर ली है. इस बार सत्ता पक्ष और विपक्ष के साथ-साथ चाचा-भतीजे से तो बहु चाचा-ससुर से सवाल पूछती हुई नजर आएगी.


दरअसल, विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन सबकी नजरें चौटाला परिवार पर रहने वाली हैं. चाचा अभय चौटाला अपने भतीजे डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला से और बाढ़ड़ा विधायक नैना चौटाला अपने चाचा ससुर यानी बिजली मंत्री रणजीत चौटाला से सवाल करने वाली हैं. इस दौरान हंगामा होने के पूरे आसार नजर आ रहे हैं.


नैना चौटाला और अभय चौटाला करेंगे प्रश्न


जेजेपी विधायक नैना चौटाला का प्रश्न छठे नंबर पर है, तो वहीं इनेलो विधायक अभय चौटाला का प्रश्न 12वें नंबर पर है. नैना चौटाला का बिजली मंत्री रणजीत चौटाला से सवाल रहेगा कि 2018 से पहले के सोलर ट्यूबवेल कनेक्शन जारी ना करने का क्या कारण है? तो वहीं इनेलो विधायक अभय चौटाला का डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला से प्रश्न रहेगा कि बाढ़ से फसलों की खराबी की रिपोर्ट क्या है? इसके अलावा ई-मुआवजा पोर्टल पर संबंधित अधिकारियों के पास कितने आवेदन आए हैं. इसके अलावा कृषि विभाग द्वारा बाढ़ से हुए नुकसान की क्या रिपोर्ट दी गई है.


बजट सत्र के दौरान भी हुई थी बहस


आपको बता दें कि विधानसभा में बजट सत्र के दौरान भी अभय चौटाला और दुष्यंत चौटाला में काफी बहस हुई थी. इसके बाद स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता से भी अभय चौटाला की बहस होने के बाद उन्हें सत्र से निलंबित कर दिया गया था. ऐसे में एक बार फिर माहौल गरमा सकता है. हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र कल से शुरू होने वाला है. सत्र कितने दिन तक चलेगा ये निर्णय आज होने वाली एडवाइजरी कमेटी की बैठक में लिया जाएगा. आज पूरा दिन बीजेपी और कांग्रेस का मंथन चलने वाला है. कांग्रेस पूरी आक्रामकता के साथ सदन में आने वाली है. कांग्रेस बाढ़ से बने हालात, नूंह हिंसा, सीईटी और अनेक मुद्दों पर बीजेपी को घेरने की तैयारी में है. 


यह भी पढ़ें: Punjab Politics: सुखबीर सिंह बादल का भगवंत मान पर जुबानी हमला, बोले- ‘पंजाब CM पर हावी है जकारिया खान की आत्मा’